Wednesday, 29 May 2013

आखिर तहसीन पूनावाला का एनडीटीवी गलत परिचय क्यों देता है ??? इसे एनडीटीवी एक सामाजिक कार्यकर्ता और बिजनसमैंन बताता है ... जबकि ये कांग्रेस का सबसे बड़ा फंड मैनेजर , यूपी चुनाव में कांग्रेस का सबसे बड़ा फाइनेंसर , कांग्रेस के आईटी सेल का इंजार्ज और कॉमनवेल्थ घोटाले में सीबीआई के द्वारा चार्जशीटेड मुजरिम है




कल एनडीटीवी पर इस कांग्रेसी दलाल तहसीन पूनावाला की कीर्ति आज़ाद ने जमकर धुलाई की और कहा की मियां पहले तमीज और तहजीब सिखों .....

असल में ये तहसीन पूनावाला सुरेश कलमाड़ी के मित्र और पूना कांग्रेस के पदाधिकारी शहजाद पूनावाला का बेटा है ... ये तहसीन पूनावाला उन १९ लोगो में से एक है जिसके खिलाफ सीबीआई ने कोम्न्वेल्थ फंड में घोटाले को लेकर चार्जशीट दायर किया हुआ है ....

आप ये लिंक देखिये ...
http://post.jagran.com/Poonawala-brothers-of-Kalmadi-team-controls-Congress-Mission-UP-1328590508

ये पूनावाला अरब देशो के मुस्लिमो में बहुत पैठ रखता है और राहुल गाँधी के टीम का कोर मेम्बर है और इसने ही कांग्रेस के यूपी बिधानसभा चुनाव का पूरा फंड एरेंज किया था ... इसकी पहुंच का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की कोमनवेल्थ घोटाले में सुरेश कलमाड़ी और ललित भनोट जैसे दिग्गज जेल गये लेकिन ये अपने राहुल गाँधी के रिश्ते को लेकर चार्जशीटेट होने के बाद भी जेल नही गया ...

आप इसी बात से इसके ताकत का अंदाजा लगा सकते है की इसके ट्विटर और फेसबुक एकाउंट पर जो फोटो है उसे देखकर आप सोच सकते है की आखिर सीबीआई के लिस्ट में वांटेड और चार्जशितेट मुजरिम होने के बाद भी ये एनडीटीवी पर एक सामाजिक कार्यकर्ता बनकर बहस में भाग लेता है .... ये राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राहुल गाँधी और सभी केन्द्रीय मंत्रीयो के साथ है ...

इसके फेसबुक एकाउंट का लिंक 
https://www.facebook.com/tehseenp

असल में कांग्रेस ने इसे आईटी सेल की पुरे भारत का प्रमुख बनाया हुआ है और ये कांग्रेस का सबसे बड़ा फंडमैनेजर है क्योकि खाड़ी के देशो के ये अरबो रूपये कांग्रेस को दिलाता है ... गुजरात विधानसभा चुनावो के समय ये कांग्रेस के कार्यालय राजीव गाँधी भवन में ही बैठता था और पूरा फंड की जिम्मेदारी इसकी ही थी ...

आखिर एनडीटीवी इसका परिचय देते समय लोगो को ये क्यों नही बताता की ये कामनवेल्थ गेम में सीबीआई के द्वारा चार्जशीटेड है ??

No comments: