Monday, 22 July 2013

इतिहास गवाह है की भारत के सभी आतंकवादी संगठनो, अलगाववादी संगठनो और गुंडो को कांग्रेस ने ही पैदा किया , फिर उनका जमकर इस्तेमाल किया और मतलब निकल जाने पर बाद मे मारवा दिया....या फिर जेल में डाल दिया या फिर एकदम हाशिये पर धकेल दिया ...



शरद पवार जब कांग्रेस में हुआ करते थे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने दाउद को अपना दांया हाथ बना रखा था ..दाउद के गुंडे पुरे मुंबई और पश्चिम भारत में वसूली से लेकर स्मगलिंग करते थे ..फिर मतलब निकल जाने के बाद दाऊद को लात मार दिया |

जो भिंडरावलां कभी इंदिरा गाँधी का सबसे प्यारा था क्योकि इंदिरा को लगा की पंजाब में अकालियो की ताकत को भिंडरावाला ही खत्म कर सकता है .. इंदिरा ने खालिस्तानी अलगाववादीयो को खूब बढ़ावा दिया ...फिर जब भिंडरावाला कांग्रेस पर बोझ और नासूर  बन गया तो उसे मरवा दिया |

ठीक यही हाल जेकेएलएफ के साथ हुआ ..इंदिरा गाँधी कश्मीर की सत्ता के लिए जेकेएलएफ का समर्थन करती थी ..इंदिरा को कश्मीर में नेशनल कान्फ्रेंस को कमजोर करने के लिए कोई मोहरा चाहिए था ..फिर इंदिरा ने मकबूल बट्ट और हाशिम कुरैशी को कश्मीर को अशांत करने की सुपारी दी ताकि फारुख अब्दुला की सरकार को बर्खास्त करने का बहाना मिल सके | और इन दोनों ने जेकेएलएफ [जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट] बनाया लेकिन जब जेकेएलएफ वालो ने पुरे कश्मीर ही नही बल्कि पुरे देश को हिला दिया एयर इंडिया के एक और इंडियन एयरलाइंस के एक प्लेन का अपहरण किया और बाद में लन्दन में भारत के उचायुक्त रविन्द्र म्हात्रे की हत्या की और जब पुरे देश में इंदिरा की थू थू होने लगी तब इंदिरा ने जेकेएलएफ के सह-संस्थापक मकबूल बट्ट को गिरफ्तार करके फांसी पर लटका दिया |

ठीक यही काम कांग्रेस ने लिट्टे के साथ किया ..इंदिरा ने और बाद में राजीव ने लिट्टे को खूब बढ़ावा दिया ..फिर राजीव के मन में अमेरिका की तरह लोकल दादा बनने की चूल मची और लिट्टे के ही खिलाफ भारतीय सेना भेज दी ..जिसका खामियाजा राजीव गाँधी को बाद में भुगतना पड़ा था |
ठीक यही निति कांग्रेस ने पूर्वोत्तर के राज्यों में भी अपनाई .. असम गण परिषद को खत्म करने के लिए उल्फा बनाया और बंगलादेशी मुसलमानों को आसाम में बसने की इजाजत दी .. नागालैंड में टी मुइवा और आइजक को पहले खूब बढ़ावा दिया फिर बातचीत करने के बहाने बैंकाक से बुलाकर दिल्ली हवाईअड्डे पर ही गिरफ्तार कर लिया | तबसे लेकर आजतक नागालैंड सुलग रहा है |

 ओवसी, सज्जन कुमार, जगदीश टाइटलर सब इसके उदाहरण है... जब राजीव को अपनी माँ की हत्या का बदला लेना था तब एच.के.एल भगत, सज्जन कुमार, जगदीश टाईटलर सरीखे प्यादों को इस्तेमाल करके सिखो का कांग्रेस ने खूब कत्लेआम करवाया ..उनके सम्पत्तियो को आग के हवाले करवा दिया | खुद राजीव गाँधी ने सिख्ख विरोधी दंगो का समर्थन करके हुए दूरदर्शन पर कहा था की जब भी जंगल में कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो आसपास की जमीन हिल जाती है ..राजीव गाँधी का खुलेआम इशारा पाकर कांग्रेसी और भी ताकत से सिक्खों को खत्म करने में लग गये थे | 

फिर जब मतलब निकल गया तो इन हत्यारों को दूध में पड़ी मख्खी की तरह निकाल फेका .. 

ठीक यही शकील अहमद के मुंह से भी सत्य निकला कि इंडियन मुजाहिद्दीन का गठन गुजरात दंगो का बदला लेने के किये हुआ है ..लेकिन शकील के आधासत्य की कहा है ..सच्चाई ये है की इन्डियन मुजाहिदीन को भी कांग्रेस ने ही शकील और दुसरे कांग्रेसी मुस्लिम नेताओ के ईशारे पर पैदा किया है

***********जितेन्द्र प्रताप सिंह*******

No comments: