Monday, 22 July 2013

क्या कभी इन नीच नकली गांधियो ने ये खुलासा किया है की इन्हें क्या उपहार मिले ?? और वो कहाँ गये ?? 2012-13 में मोदी जी को कुल 8040 गिफ्ट मिले ..जिनकी नीलामी २९ से ३१ जुलाई तक होगी .. इन पैसो को हर बार की तरह कन्या केलवनी और शिक्षा ट्रस्ट को दान कर दिया जायेगा |


मोदी जी हर साल जुलाई में अपने मिले उपहारों की नीलामी करवाते है और उन पैसो को कन्या शिक्षा पर खर्च किया जाता है |
इस बार नीलामी अहमदाबाद, सुरत, भरूच, भावनगर, बड़ोदरा, दाहोद राजकोट के कलेक्टर ऑफिस में होगा .. और इस साल मोदी जी को सोने की तलवार, हीरे लगे पेपरवेट सहित जापान में कई महंगे गजैट भी गिफ्ट में मिले है ... इजरायल के राजदूत ने मोदी जी को सोने की पेन दी है तो कतर के सम्राट में मोदी जी को सोने की तलवार दी है |

साथ ही मोदी जी को ढेर सारी पगड़िया, कुर्ते, फोटो, पेन्टिग आदि भी मिले है ..

No comments: