अरे दोगलो ... भारत के खजाने को लुटकर इटली भेजने वाली डायन से ये झाड़ू लगता व्यक्ति ज्यादा पूज्यनीय है क्योकि ये अपने मेहनत का खा रहा है .. किसी घोटाले के पैसे से ये अमेरिका में अपने खुनी बवासीर का इलाज नही करवाने जाता
एक बड़े कांग्रेसी नेता ने मोदी जी के इस नकली मार्फ़ फोटो को डालकर उपहास उड़ा रहा है कि एक समय संघ कार्यालय में झाड़ू और पोछा लगाने वाला व्यक्ति भारत का प्रधानमंत्री बनने की सोच भी जैसे रख सकता है |
मित्रो, मोदी जी का पूरा जीवन बहुत गरीबी और संघर्शो में बिता है .. उनको पढने का बहुत शौक था .. वो जब अहमदाबाद के संघ कार्यालय हेडगेवार भवन में रहते थे और साथ ही गुजरात कालेज में पढ़ते भी थे तब किताबे खरीदने और फ़ीस भरने के लिए उन्होंने कार्यालय में प्रमुख से कहा की आप किसी और से पुरे कार्यालय में झाड़ू पोछा लगवाते हो मै पुरे कार्यालय में हर रोज झाड़ू पोछा लगाऊंगा और जो पैसा आप दुसरे को देते हो उस पैसे से मै अपनी फ़ीस भरूँगा और किताब कापी खरीदूंगा |
फिर मोदी जी हर सुबह बड़े लगन से पुरे कार्यालय में सफाई करते थे फिर कालेज जाते थे फिर शाम को शाखा लगाते थे फिर रात को एक बार फिर पुरे कार्यालय की सफाई करते थे |
मित्रो, असल में आज दोगले और नीच कांग्रेसी भारत की मूल संस्कृति तो दूर अपने ही पुराने नेताओ के जीवन से प्रेरणा नही लेते है ... इन दोगलो को पता ही नही है की लाल बहादुर शास्त्री का जीवन कितनी गरीबी में बिता है .. उनके पास नाव वाले को देने के पैसे नही थे और वो अपने पीठ पर अपना स्कुल बैग बांधकर उफनती गंगा नदी को तैर कर पार करते थे .. किताबे खरीदने के लिए कई एकड़ गन्ने के खेतो को कुदाल से जोतते थे .. और एक दिन भारत के प्रधानमंत्री बने |
इन दोगले कांग्रेसियो ने अपने ही नेता सरदार पटेल के जीवन को भी नही पढ़ा है .. की उन्होंने अपने जीवन में कितने संघर्ष किये है |
और तो और लगता है इन नीच कांग्रेसियो ने अपनी मालकिन सोनिया गाँधी का भी जीवन नही पढ़ा है .... बेचारी जब पैदा हुई तब उसके पिता चार सालो से जेल में बंद थे ,, वो तो उस समय ब्लुत्रुथ से बच्चे पैदा करने की तकनीक इटली में विकसित हो गयी थी ...
फिर उनके पिता इटली के जानेमाने अपराधी और शराबी थे ..इसलिए उनके घर पर हर रोज पुलिस का छापा पड़ता था .. जिससे पूरा परिवार तंग रहता था .. फिर एक दिन सोनिया के माँ को पता चला की कस्बे की कई लडकिया लन्दन में वेटर का काम करने के लिए जा रही है तो माँ ने सोनिया को भी उस ग्रुप के साथ भेज दिया ... सोनिया को कैम्बिज शहर के एक बार में वेटर की नौकरी मिल गयी क्योकि उस बार का मालिक सिर्फ लडकियों को ही इसलिए नौकरी पर रखता था ताकि लम्पट स्टूडेंट्स लडकियों के तरफ आकर्षित होकर उसके बार में आये |
आखिर हम मोदी को क्यों न बनाये अपना प्रधानमंत्री...?
मित्रो यह फोटो कांग्रेसियों ने आदरणीय मोदी जी का उपहास करने के लिए डाली थी.
लेकिन उन्हें क्या मालूम था की मोदी जी की यह फोटो सामने आने के हम लोगो के दिलो में और सम्मान आदर बड जाएगा .
आज मोदी जी जिस मुकाम पर है ये उनकी मेहनत लगन और राष्ट्रभक्ति का ही नतीजा है ..
आज कांग्रेस्सियो को डर है कहीं मोदी जी गुजरात की तरह पुरे देश से कांग्रेस जेसी देशद्रोही पार्टियों का सफाया न कर दे ..
आज भारत में नरेन्द्र मोदी जी के सिवा और कोई विकल्प नहीं है हमारे पास, या कांग्रेस रूपी कचरे को साफ़ करने मोदी जी ही एकमात्र समाधान हैं ??
चाहे दुनिया इधर की उधर हो जाए - भारत के प्रधानमंत्री पद को नरेन्द्र भाई अवश्य सुशोभित करेंगे..!!
1 comment:
NaMO is great man, surely india got best Prime minister after years, Hope BJP wins Bihar Vidhan Sabha Election 2015 and GST bill will be passed.
Post a Comment