Thursday, 25 October 2012

इंडिया टुडे ओआरजी सर्वे गुजरात विधानसभा चुनाव -- बीजेपी -- 128 सीट ,कांग्रेस -- 48 सीट गुजरात में बीजेपी की सीते बढ़ेंगी ... कांग्रेस की हालत पिछले बार से भी ज्यादा खराब होगी ..


एक और चौकाने वाला खुलासा -- केशुभाई फैक्टर कांग्रेस को ज्यादा नुकसान पहुचायेगा . क्योकि लेवा पटेल के बड़े नेता विठ्ठल राददिया पहले से ही कांग्रेस में है और सौराष्ट्र में उनका अच्छा प्रभाव है वो खुद कई बार लगातार सांसद है और उनका बेटा विधायक है .. लेकिन केशुभाई की वजह से लेवा पटेल कांग्रेस से हटकर जीपिपी को वोट देंगे | सर्वे के अनुसार केशुभाई सौराष्ट्र में बीजेपी का एक वोट काटेंगे तो कांग्रेस का आठ वोट काटेंगे |

इसलिए जनता को गुमराह करने और दुसरे समाज को मुर्ख बनाने के लिए कांग्रेस के कहने पर ही केशुभाई कुछ दिन पहले अहमदाबाद संघ कार्यालय पर आये थे ...

http://indiatoday.intoday.in/story/modi-is-invincible-in-gujarat-india-today-org-survey/1/226194.html

No comments: