गुजरात
हाईकोर्ट की विशेष बेंच ने भी संजीव भट्ट की याचिका ख़ारिज कर दी .. संजीव
भट्ट ने ख्भालिया कोर्ट द्वारा ३० अक्तूबर को चार्जशीट फ्रेम करने से रोकने
के लिए हाईकोर्ट में अपील की थी |
अब खम्भलिया कोर्ट ने द्वारा
चार्जशीट फ्रेम करने का रास्ता साफ हो गया .. यानि अब यहाँ से संजीव भट्ट
के लिए असली मुश्किलें शुरू होंगी . क्योकि कोर्ट ने पहले ही कह दिया है की
कस्टोडियल डेथ में मामले में संजीव भट्ट के खिलाफ पर्याप्त सुबूत है |
जिसे कांग्रेस सिंघम बता रही थी वो अब चुइन्न्ग्म निकला !!!
संजीव भट्ट ने अहमदाबाद की मुस्लिम बहुल छेत्र दरियापुर, कालूपुर या जुहापुरा को पसंद किया था |
अहमद पटेल ने संजीव भट्ट को बिधानसभा भेजने का झूठा सपना दिखाकर अब सडक पर छोड़ दिया |
पता तो यहाँ तक चला है की जो जो कांग्रेसी नेता जैसे शक्तिसिंह गोहिल,
अर्जुन मोधवादिया और अहमद पटेल हप्ते में चार बार संजीव भट्ट के घर पर डेरा
डाले रहते थे अब वो इनका फोन तक नही उठाते !
वैसे संजीव भट्ट को अब इतिहास पढना चाहिए .. गद्दारों का अंजाम अंत में यही होता है .. ये न घर के होते है और न घाट के ..
वैसे संजीव भट्ट को अब इतिहास पढना चाहिए .. गद्दारों का अंजाम अंत में यही होता है .. ये न घर के होते है और न घाट के ..
1 comment:
Dear friend, this is nice article.long back i read information about S bhatt, this link is below
http://www.janokti.com/tag/amar-singh/
Post a Comment