Wednesday 14 November 2012

आजतक भारत में किसी भी आतंकवादी को दो हप्ते के रिमांड पर नही भेजा गया .. चिताम्बरम का फोटो खीचने वाले की पुलिस ने दो हप्ते की रिमांड की मांग की |


आजतक भारत में किसी भी आतंकवादी को दो हप्ते  के रिमांड पर नही भेजा गया .. चिताम्बरम का फोटो खीचने वाले की पुलिस ने दो हप्ते की रिमांड की मांग की |
वैसे अब मुसलमानों की आँखे खुल जानी चाहिए | फोटो खीचने वाला शख्स इंजिनियर है और अपने परिवार के साथ विदेश जा रहा था तभी उसे एयरपोर्ट पर चिताम्बरम दिखे उसने सिर्फ ललक में अपने मोबाइल से उनका फोटो लेना चाहा .. चिताम्बरम की नजर उसपर पड़ी और उन्होंने अपने सुरछा अधिकारी से उसे गिरफ्तार करने का आदेश दिया |

ये मुस्लिम युवक करीब दस दिनों से जेल में बंद है और देश की सभी बड़ी जाँच एजेंसिया चेन्नई जाकर इससे पूछताछ कर रही है |

मित्रो, सोचिये जब भी कांग्रेस को मुसलमानों का वोट लेना होता है तब वो उनके कदमो में किसी कुत्ते की तरह लोटने लगती है लेकिन वोट लेने के बाद उन्ही मुसलमानों का हाल ये कांग्रेस क्या करती है ये आज पूरा देश देख लिया | लेकिन इसके जिम्मेदार खुद मुसलमान है क्योकि बीजेपी और संघ का डर दिखाकर कांग्रेस मुसलमानों को बरगलाकर उनका वोट लेती है |

मित्रो, कुछ साल पहले एक मुस्लिम युवक ने बकायदा मेल करके नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी और और साथ ही लिखा था की वो और उसके साथी इस बारे में काम कर रहे है | फिर आईबी और रा ने उसे गिरफ्तार किया .. लेकिन उस युवक ने कहा की वो सिर्फ मस्जिद में अपने धर्मगुरुओ की मोदी विरोधी तकरीर [भाषण] सुनकर जोश में आकर ये मेल किया था | मोदी जी ने उस युवक को माफ़ कर दिया और उसके खिलाफ दर्ज केस वापस लेने का आदेश दिया | इतना ही नही उन्होंने उस युवक के पुरे परिवार के साथ अपने घर पर डिनर किया | उस युवक का दादा राज्यपाल रह चूका है और कांग्रेसी है उसने कहा की मीडिया ने नरेंद्र मोदी के बारे में सिर्फ और सिर्फ गलतफहमी ही फैलाई है |

चिताम्बरम का फोटो खीचने वाली की पत्नी बीबी नुजहत ने मीडिया से कहा की क्या चिताम्बरम नरेंद्र मोदी से सीख नही ले सकते ? जिस मोदी को कांग्रेस मुसलमानों का दुश्मन कहती है उसी मोदी ने मेल करके जान से मारने की धमकी देने वाले मुस्लिम युवक को एक मिनट भी जेल नही जाने दिया और मेरे पति को मुसलमानों की तथाकथित मसीहा बनने वाली कांग्रेस ने सिर्फ चिताम्बरम का फोटो खीचने के लिए दस दिनों से जेल में डाला है |

1 comment:

manojsah said...

पता नहीं यह क्या हो रहा है, पहले तो विश्वास करना ही मुश्किल है कि कांग्रेस ऐसा सोच सकती है. कांग्रेस ... aagey padhne ke liye yaha clik kare http://politics.jagranjunction.com/2012/11/29/congress-new-policy-of-subsidy/