Wednesday, 2 January 2013

आज सुबह पेपर देखा ... गुजरात समाचार..संदेश और दिव्यभास्कर .... सारे कांग्रेसी इतने खुश होकर ब्यान दे रहे है जैसे इनकी अम्मा माँ बन गयी हो .... शक्तिसिंह गोहिल और अर्जुन भाई कह रहे है की जब सुप्रीमकोर्ट में गुजरात सरकार को हारना ही था तब गुजरात सरकार कोर्ट के लफड़े में क्यों पड़ी क्यों कोर्टकेस पर रूपये बर्बाद किया ...


अब मुझे ये समझ में नही आता की ये "इंटरनेशनल सलाहकार" क्या सिर्फ गुजरात सरकार को ही सलाह देने के लिए पैदा हुए है ?

क्या इनको ये नहीं मालूम की अदालत में  एक पक्ष की हार होनी तय होती है |



और तो और कई मुर्ख कांग्रेसी तो नरेंद्र मोदी का इस्थिपा तक मांगने लगे ....

अब मै इन मूर्खो को याद दिलाता हूँ की इनकी अम्मा की कांग्रेस की केंद्र सरकार कितने केस हारी .. और करोड़ो नही बल्कि हजारो रूपये कोर्ट केस में बर्बाद किये

1--  २ जी घोटाले में सुप्रीमकोर्ट में केंद्र सरकार हार गयी .. फिर जब केंद्र सरकार को हारना ही था तो उसने २ जी पर सिर्फ अदालती खर्च पर तीन सौ अस्सी करोड़ रूपये खर्च क्यों किये ?
2- सीवीसी के नियुक्ति पर सुषमा स्वराज के आपत्ति के बावजूद भी केंद्र सरकार ने पीजे थामस को सीवीसी नियुक्त कर दिया था बाद में सुप्रीमकोर्ट में केंद्र सरकार हार गयी और केंद्र को थामस को हटाना पड़ा ..
फिर ये शक्तिसिंह गोहिल केंद्र सरकार से क्यों नही पूछते की जब सीवीसी विवाद में हारना ही था तब कांग्रेस कोर्ट में क्यों गयी ?

3- स्पेक्ट्रम घोटाले में सुप्रीमकोर्ट में हारने के वावजूद भी केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में प्रेसिडेंशियल रिफरेंस अर्जी राष्ट्रपति के द्वारा डाली .. इसमें भी केंद्र को झटका लगा ..

4- मुस्लिम आरक्षण केस भी केंद्र सरकार हार गयी जबकि केंद्र को अच्छी तरह पता है की भारत का सम्विधान किसी भी तरह के धार्मिक आरक्षण के खिलाफ है |
5- कोयला आवंटन रद्द करने की मांग पर सरकार अड़ी रही बाद में सुप्रीमकोर्ट में केंद्र सरकार को तगड़ा झटका लगा और केंद्र सरकार को कोल आवंटन रद्द करने पड़े |

6-राम सेतु मामले पर भी केंद्र सरकार अड़ी रही और सुप्रीमकोर्ट में यहाँ तक एफिडेविद किया की भगवन राम का भारत में कभी कोई अस्तिव था ही नही .. भगवान राम तो एक काल्पनिक पात्र है रामायण सिर्फ कल्पनाओ के आधार पर लिखा गया है | लेकिन इस मामले में भी सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की करारी हार हुई ..और सेतुसमुद्रम प्रोजेक्ट पर खरबों रूपये बर्बाद करने के बाद उसे बीच में रद्द करना पड़ा |
7- अमित शाह मामले में भी सुप्रीमकोर्ट में केंद्र की सीबीआई को तगड़ा झटका देते हुए उन्हें कई मामले में बरी कर दिया और उन्हें गुजरात में रहने की अनुमति दे दी

मित्रो, ऐसे एक दो नहीं बल्कि सैकड़ो केस में जिसमे केंद्र की कांग्रेस सरकार को सुप्रीमकोर्ट में तगड़ा झटका लगा है ,,, और केंद्र की कांग्रेस सरकार ने इन मुकदमो पर करोड़ो नही बल्कि खरबों रूपये खर्च किये है और ये सारे रूपये बर्बाद ही हुए है ...

फिर गुजरात के इन नमूनों को केंद्र सरकार की मुकदमेबाजी में खरबों रूपये की बर्बादी क्यों नही दिखती ?










No comments: