Sunday 19 August 2012

मै सपनों के सौदागर गुजरात कांग्रेस के सभी नेताओ से पूछना चाहता हूँ कि तुम जब 35 साल सत्ता पर थे तब तुम्हे घरविहीन लोगो को घर देने की याद क्यों नही आयी ? कांग्रेस चाहे तो आज गुजरात के घरविहीन लोगो को घर दे सकती है .. केन्द्र मे तो कांग्रेस की ही सत्ता है केन्द्र के कोटे से तुम घर क्यों नही दिलाते ? क्यों कहते हो की जब कांग्रेस गुजरात मे सत्ता पर आएगी तभी घर दिया जायेगा ?


मित्रों, पहले आप इस कागज के टुकड़े पर नजर डालिए जिसे लेकर कांग्रेस हमारे वोट खरीदने निकली है ..


१- आखिर इसमें किसी का सिगनेचर क्यों नही है ? क्या कोई फॉर्म बिना किसी अथारिटी के हो सकता है ?
२- चलो अगर कांग्रेस सच मे गम्भीर है तो इसके साथ कांग्रेस के ही प्रधानमंत्री द्वारा  गारंटी क्यों नही लगा है ?
३-इस फॉर्म पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के दस्तखत क्यों नही है ?
४- हर फॉर्म के नीचे उसके मुद्रक का नाम और किसके द्वारा मुद्रित हुआ उसका नाम लिखा होता है .. इसमें क्यों नही है ?

मित्रों, गुजरात कांग्रेस के ठगों से चेतो .. ये सिर्फ तुम्हे तुम्हारे वोट के लिए झूठे सपने और झूठे वायदे लेकर आये है | 
अगर इनको सच मे घरविहीन लोगो की चिंता है तो फिर ये चिंता सिर्फ गुजरात मे ही क्यों ? ये नीच कांग्रेस जीन राज्यों मे सत्ता पर है वहाँ के घरविहीन लोगो को घर क्यों नही दे रही है ?  मित्रों दूर की बात छोडो , गुजरात से सटे हुए संघ शासित प्रदेश दमन और दिवू मे कांग्रेस घरविहीन लोगो को घर क्यों नही दे रही है ?

कहते है कि कोई भी पुण्य का काम किसी शर्तों का मोहताज नही होता फिर ये कांग्रेस पहले शर्त क्यों रखी है कि जब कांग्रेस सत्ता मे आएगी तभी घर मिलेगा ?
यानी कांग्रेस चाहे तोगुजरात के हर निवासी को निजी जेट देने का भी फॉर्म बाँट सकती है क्योकि उसे मालूम है कि वो सत्ता पर वैसे भी आने वाली नही है तो फिर "वचनंम् किम् दरिद्रम् " 

आज कांग्रेस ११ राज्यों मे सत्ता पर है .. दिल्ली मे लगातार तीन बार और महाराष्ट्र मे लगातार दो बार से सत्ता पर है तो फिर वहाँ कांग्रेस घरविहीन लोगो के लिए घर देने की योजना क्यों नही चला रही है ?

मित्रों, अब जानिए इस योजना के पीछे का असली सच 
****************************************

असल मे कांग्रेस की मीडिया पीआर एजेन्सी ने यूपी मे समाजवादी पार्टी के सत्ता पर आने का पूरा रिसर्च किया तो पता चला कि २०% लोगो ने सपा के लुभावने वायदे पर विश्वास करके वोट दिये थे |
इसलिए मुलायम सिंह की उसी तिकडमबाजी को कांग्रेस गुजरात मे आजमाना चाहती है | लेकिन मित्रों याद रखो यूपी मे क्या हुआ ? सत्ता पाने के बाद अखिलेश यादव ने यूपी की जनता को ठेंगा दिखा दिया | और तो और वीं क्लास मे पढ़ने वाले दो छात्रों ने जब अखिलेश यादव को एसएमएस भेजकर पूछा कि सर हमे आप लैपटॉप कब देंगे तो अखिलेश यादव ने उन्हें धमकी देने के आरोप मे गिरफ्तार करवा दिया |

आखिर कांग्रेस इस योजना का ब्लूप्रिंट क्यों नही देती ??
****************************************

मित्रों, जब भी कोई पत्रकार गुजरात के कांग्रेसी नेताओ से पूछता है कि आप इतनी जमीन कहाँ से लायेंगे कि सबको घर मुफ्त मे दे सके ? इतना पैसा कहा से लायेंगे ? तो ये जबाब देने के बजाय बगलें झाँकने लगते है |


मित्रों, "एक का तीन वाली" इस ठग मंडली यानी गुजरात कांग्रेस से चेतो .. इनके वायदों पर कभी विश्वास मत करो | केन्द्र के सत्ता लेने के लिए इन्होने कहा था कि हम १०० दिनों मे मंहगाई कम करेंगे , लेकिन क्या हुआ ?  कभी इंदिरा गाँधी ने भी एक बहुत खूबसूरत नारा "गरीबी हटाओ" देकर सत्ता हासिल की थी लेकिन क्या हुआ ? 
पिछले आठ सालो ने मनमोहन सिंह स्वतंत्रता दिवस पर हर साल लालकिले की प्राचीर से वायदों की झड़ी लगा देते है .. क्या एक भी वायदा पूरा किया ?

मित्रों, अब तो बस एक गाना याद आता है "क्या हुआ तेरा वादा .. वो कसम वो इरादा ?"

5 comments:

शंखनादी सुनील दीक्षित said...

इनसे पूछिए.. क्या चुनाव से पहले बना कर दे सकते हैं .. बाद में कौन पहचानता है वोटर रूपी आम आदमी को .. इतना कमाया है घोटालों से.. बना दें पहले ही ..

pra said...

Sir ji shayad aap logo ka agenda galat ho raha hai. Sirf congress ko khatam kar dene se corruption khatam nahi hoga. Humein congress ko nahi , corruption ko khatam karna hai. sirf congress ko khatam kiya to sirf kuch corrupt indian jial mei jayege, per corruption nahi jayega. Baki janta janardan hai, vo sab sachhai janti hai.. Bharat ki janta sirf Anna aur unke sahyogi aur baba ramdev ke sath hai.. agar ye dono kisis party ko samrthan diya to janta enhe bhi chod degi, vo jahe BJP,RSS,BSP, SP koi bhi ho.. Hum sab en sari partyo ke sare rang dekh chuke hai. Ishliae please congress ko gali dekar corruption ke mudde per dusare corrupt politician ke liae vote mat batoro

Unknown said...

Dont vote to UPA they are expert in scam and not in development of country............

Dya said...

Congress is all about group of bloody shits.

Unknown said...

send all of them to Italy, we dont want these corrupt peoples anymore in India.