Thursday 24 January 2013

सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस पर हमला करते हैं मोदी : दिग्विजय




सोशल मीडिया के जरिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर हमला करते हैं और इसके लिए उन्होंने एक संस्था बनाकर वहां प्रोफेशनल्स भी तैनात किए हुए हैं. एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम साक्षात में कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने ये दावा किया है. क्या कांग्रेस को घेरने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी एक खास योजना और इंतजाम के तहत काम कर रहे हैं? ये सवाल खड़ा हआ है कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के उस बयान से जो उन्होंने एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम साक्षात में दिए.

दिग्विजय का दावा है कि मोदी ने एक संस्था बना रखी है जहां पैसे देकर कुछ प्रोफेशनल्स नियुक्त किए गए हैं जो सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस के खिलाफ अभियान चलाते हैं. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के मुताबिक, 'नरेंद्र मोदी ने 'संस्कार केंद्र' नाम से संस्था बना रखी है जहां कुछ पेड प्रोफेशनल्स बैठे हैं जो 24x7 ट्रेकिंग करते हैं और जैसे ही किसी ने बीजेपी या मोदी के खिलाफ बोला तो एक कैंपेन आउटब्रस्ट सामने आता. हमारे पास इसके सबूत हैं.'

दिग्विजय सिंह का कहना है कि ऐसा कांग्रेस को निशाना बनाने के लिए किया जाता है, लेकिन कांग्रेस की तरफ से जवाब मिलने पर उन्हें खामोश होना पड़ता है. नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करते हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने इसे तवज्जो दी थी. मोदी ने इसके जरिए समाज के मध्यम वर्ग को खुद से जोड़ने की कोशिश की. कांग्रेस की नजर भी अब मिड्ल क्लास पर है. जयपुर के चिंतन शिविर में खुद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस बात पर जोर दिया था कि मध्यम वर्ग पर ध्यान देने की जरूरत है.
मित्रो, कांग्रेस के पेट के इस बात पर दर्द उठ रहा है की कांग्रेस पैसे ऑफर करके भी लोगो को सोशल मीडिया पर कांग्रेस के लिए लिखने के लिए तैयार नही कर पा रही है ... क्योकि हम सब नरेंद्र मोदी के विचार धारा से बिना किसी स्वार्थ से जुड़े हुए है ...

मित्रो, गुजरात चुनाव के कुछ महीने पहले गुजरात कांग्रेस के एक बड़े नेता और विधायक ने मुझे बुलाया था और मुझे 60000 रूपये प्रतिमाह देने की पेशकश की | उन्होंने पूछा की मोदी या बीजेपी आपको कितना पैसा देते है ? मैंने कहा आपको गतलफहमी हुई है सिर्फ मै ही नही बल्कि फेसबुक पर जितने भी लोग मोदी जी के लिए सक्रिय है वो सब मोदी जी के लिए समर्पित है और सब के सब नेट का पैसा भी अपने अपने जेब से देते है .. हमारे लिए पैसा कुछ नही है विचारधारा ही सब कुछ है .. फिर बातो ही बातो में मैंने उनसे ही उगलवा लिया की कांग्रेस में सोशल मीडिया का क्या भाव चल रहा है .. उन्होंने कहा की हम लोगो को 50000 से लेकर 3000 तक दे रहे है ..

फिर कुछ समय बाद एक फेसबुक मित्र का फोन आया जो कांग्रेस के लिए लिखते है उन्होंने कहा की मुझे पता चला की कई लोगो को मेरे से ज्यादा पैसे दिए जा रहे है मैंने अर्जुन भाई से कई बार कहा की मेरा भी मेहनताना बढाओ लेकिन वो नही सुन रहे है इसलिए मै अब बीजेपी और नरेंद्र मोदी के लिए लिखना चाहता हूँ मुझे कितने पैसे आप दिला दोगे ? मैंने कहा कांग्रेसी एक कुत्ते की तरह होते है वो तब तक ही स्वामिभक्ति दिखाते है जब तक उनको बोटी मिले .. हम सब एक विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे है और हमारे लिए पैसा कुछ नही है |

मित्रो, गुजरात चुनाव के हार के बाद नीच कांग्रेस ने जो हार पर रिसर्च करवाया तो पता चला की इस बार जो बम्पर वोटिंग हुई है वो सब के सब युवावर्ग ही वोट देने निकला जिसने थोक भाव में मोदी को वोट दिया जिसका प्रमुख कारण सोशल मीडिया रहा है क्योकि आजकल हर एक फोन में फेसबुक की सुविधा है और सोशल मीडिया पर कांग्रेस के खिलाफ लाखो नही बल्कि करोड़ो लोग सक्रिय है |
चूँकि कांग्रेस को सोशल मीडिया पर काम करने के लिए समर्पित युवा नही मिल रहे है इसलिए अब नीच और दोगली कांग्रेस ने सिर्फ सोशल मीडिया पर १०० करोड़ का बजट रखा है जिसमे युवाओ को पैसे, नेट कनेक्शन, लैपटॉप , टैब आदि देकर ललचाया जायेगा |

No comments: