मित्रो, सोनिया गाँधी ने कल सुरेश कलमाड़ी को देश की दूसरी सबसे बड़ी बजट वाली योजना जवाहर लाल नेहरु अर्बन रिन्यूवल मिशन का अध्यक्ष बनाया है | देश के कुल 61 शहरों में चलने वाली इस योजना का कुल बजट 52,735.83 करोड़ रूपये है | मित्रो, सोचो .. जिस व्यक्ति ने कामनवेल्थ गेम में कुल बारह हजार करोड़ रूपये लुटा हो उसे इतनी बड़ी योजना का अध्यक्ष बनाने के पीछे सोनिया गाँधी का क्या मकसद है ?
जिस सुरेश कलमाड़ी ने पुरे १४ महीने तिहाड़ में बिताये हो और जिसे कई कई जाँच एजेंसियां दोषी ठहरा चुकी हो और जिसके खिलाफ आज भी कई कई गम्भीर धाराओ में जिसमे देश के खजाने को लुटने, गैंग बनाकर देश के खिलाफ साजिश रचने, देश के खिलाफ धोखाधड़ी आदि जैसे गम्भीर आरोप हो उसे ही सोनिया गाँधी ने JNRUM का अध्यक्ष क्यों बनाया ?
जिसने कोम्न्वेल्थ गेम में १०० रूपये का टिश्यु पेपर तक खरीदने में करोड़ो रूपये खर्च किये वो व्यक्ति अब करोड़ो रूपये की बसे, करोड़ो रूपये के स्पेयर पार्ट्स और कई कई शहरों में चल रही कई लाख करोड़ की बीआरटीएस जैसी परियोजनाओ के लिए सामान खरीदने और उन्हें मंजूरी देने में कितने का घोटाला करेगा ?
मित्रो, दिल्ली के गलियारों में चर्चा है की सुरेश कलमाड़ी की नियुक्ति के पीछे राबर्ट बढेरा का हाथ है क्योकि सुरेश कलमाड़ी ने राबर्ट बढेरा को कामनवेल्थ गेम के घोटाले में भी करोड़ो रूपये कमिशन के तौर पर बहुत ही ईमानदारी से दिए थे .और उसी से खुश होकर राबर्ट बढेरा ने कलमाड़ी को JNRUM का अध्यक्ष बना दिया |
No comments:
Post a Comment