Thursday, 24 January 2013

मित्रो, मिशन २०१४ में जुट जाओ .. हम सबको एक साथ मिलकर नरेंद्र मोदी का भव्य राजतिलक करना है .. इस देश को कांग्रेस के खुनी पंजे से सिर्फ नरेंद्र मोदी ही बचा सकते है



 
 
एबीपी न्यूज़-नीलसन सर्वे के मुताबिक अगर आज लोकसभा के चुनाव हुए तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए अपने प्रतिद्वंद्वी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यानी यूपीए पर भारी पड़ेगा.

सर्वे के मुताबिक 39 फीसदी लोग बीजेपी और उनके सहयोगियों के हाथ में सत्ता की कमान देना चाहते हैं, जबकि महज़ 22 फीसदी लोग ही यूपीए और उनके सहयोगियों को फिर से सत्ता सौंपने के मूड में है. इस समय एनडीए में बीजेपी के अलावा शिवसेना, जेडीयू और अन्य शामिल हैं, जबकि यूपीए में कांग्रेस के अलावा एनसीपी, डीएमके, नेशनल कॉंफ़्रेंस और मुस्लिम लीग शामिल हैं.

इस तरह बीजेपी भी कांग्रेस पर भारी पड़ती दिख रही है. अगर आज चुनाव हुए तो 36 फीसदी जनता बीजेपी की झोली में अपना मत डाल देंगे, जबकि कांग्रेस महज़ 18 फीसदी वोट ही हासिल कर पाने में कामयाब हो पाएगी.

यह सर्वे 10 से 17 जनवरी के बीच 28 शहरों में किया गया. सर्वे में करीब नौ हज़ार मतदाताओं की राय शामिल की गई है.

कांग्रेस का गिरता ग्राफ़

ग़ौर करने वाली बात यह है कि ताज़ा सर्वे में शामिल लोगों में से 34 फीसदी ने 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट दिया था, जबकि 25 फीसदी ने कांग्रेस में अपना विश्वास जताया था.

ताज़ा सर्वे इस बात की चुग़ली कर रही हैं कि चुनाव के मुहाने पर खड़े इस देश में जहां यूपीए-2 के प्रति मतदाताओं का रुझान फीका पड़ा रहा है वहीं बीजेपी जनता की नब्ज़ पकड़ने में कामयाब होती दिख रही है.

कांग्रेस के लिए मायूसी की बात यह भी है कि 2009 में दूसरी बार सत्ता में आने के बाद एबीपी न्यूज़-नीलसन के सभी सर्वे में यूपीए सरकार के प्रदर्शन और प्रधानमंत्री के कामकाज के प्रति जनता की बेरुखी लगातार बढ़ती ही जा रही है.

एबीपी न्यूज़-नीलसन के सर्वे के मुताबिक यूपीए अपनी दूसरी सालगिरह के मौके पर मई 2011 में जहां 30 फीसदी जनता का विश्वास जीती थी वहीं बीजेपी 23 फीसदी मतदाताओं को ही अपनी झोली में रखने में सफल हो पा रही थी, लेकिन उसके बाद मौजूदा ताज़ा सर्वे को मिलाकर कुल पांच सर्वे कराए गए और हर बार बीजेपी, कांग्रेस से बाज़ी मारती दिखी.

No comments: