Saturday, 16 June 2012

किसी सीईओ की तरह गुजरात का विकास कर रहे है नरेंद्र मोदी ..



न्‍यूयॉर्क, लंदन, सैनफ्रांसिसको और दुबई के बाजारों में मजबूत पैठ बनाने वाले विश्‍व के सबसे प्रसिद्ध ब्रोकरेज मार्केट सीएलएसए ने गुजरात के विकास को भारत में सर्वश्रेष्‍ठ करार दिया है। सीएलएसए के मैनेजिंग डायरेक्‍टर व प्रसिद्ध आर्थिक समीक्षक क्रिस्‍टोफर वुड ने कहा है कि नरेंद्र मोदी गुजरात को मुख्‍यमंत्री से ज्‍यादा एक सीईओ के रूप में चला रहे हैं। यही कारण है कि गुजरात विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

क्रिस्‍टोफर वुड ने 31 मई के न्‍यूजलेटर 'ग्रीड एंड फियर' में लिखा है कि इसमें कोई शक नहीं है कि आज हर जगह गुजरात की चर्चा है। यह इसलिए क्‍योंकि मुख्‍यमंत्री मोदी राज्‍य को एक सीईओ की तरह चला रहे हैं। यही कारण है कि राज्‍य की क्षमता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। सबसे बड़ी खासियत यह है कि गुजरात में निवेश को सरकारी रजामंदी बड़े ही त्‍वरित गति से मिल जाती है। यहां तक राज्‍य के अधिकारी भी निजी कंपनियों के लिए हमेशा तत्‍पर रहते हैं।

वुड ने लिखा कि इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के मामले में गुजरात भारत में शीर्ष पर है। अहमदाबाद को देखें वहां की सड़कें, इमारतें और सार्वजनिक स्‍थान विकास की दास्‍तां बयां करते हैं। यहां बिजली जरूरत से ज्‍यादा उपलब्‍ध है। लगभग सभी क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियां इस राज्‍य में आपको मिलेंगी। पत्रिका ने लिखा है कि लगभग छह ऑटो कंपनियां गुजरात में अपनी इकाईयां स्‍थापित करने की योजना बना रही हैं। इससे राज्‍य को आगे चलकर बहुत फायदा होने वाला है। खास तौर से मोदी के डीएमआईसी प्रोजेक्‍ट को।

वुड ने लिखा है कि देश में तमाम लोग ऐसे हैं जो 61 वर्षीय मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि गुजरात को देख कर लगता है कि भविष्‍य में भारत में भारी निवेश होने वाला है। यहां पर न तो भ्रष्‍टाचार है और न अपराध, लिहाजा कोई भी मल्‍टीनेशनल कंपनी आसानी से निवेश करने के लिए आगे आ सकती है। वहीं देश के अन्‍य राज्‍यों की परिस्थितियां अलग हैं। वुड ने आगे लिखा कि केंद्र में यूपीए सरकार दुष्क्रियाशील हो चुकी है। ऐसे में मोदी के राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व के लिए एक अच्‍छे विकल्‍प के रूप में आगे आने की संभावनाएं अधिक हैं।

ऐसा पहली बार नहीं है कि मोदी को अंतर्राष्‍ट्रीय मंच पर सराहना मिली हो। इससे पहले अमेरिकी कांग्रेस की थिंक टैंक ने नरेंद्र मोदी को 'किंग ऑफ गवर्नेन्‍स' करार दिया था। वहीं टाइम पत्रिका ने कवर पेज पर प्रकाशित किया। ब्रूकिंग्‍स के विलियम एंथोलिस ने भी मोदी की जमकर सराहना की। और तो और फाइनेंशियल टाइम्‍स ने हाल ही में लिखा था कि देश के युवाओं के लिए मोदी प्रेरणा के स्रोत बन चुके हैं।
 

No comments: