आज के बंद पर एक बहस मे अंजना ओम कश्यप ऐसे ऐसे सवाल उठा रही थी जैसे मैडम दूर से उसे बोटी दिखाकर ललचा रही हो ..
सोचिये भारत की मीडिया कितनी नीच है ..
जब सरकार कोई जनविरोधी फैसला करती है तब ये अपनी छाती ये कहकर कुटते है की बीजेपी क्या कर रही है ? क्यों नही बीजेपी के नेता एसी कमरों से बाहर निकलते ?
और जब आज बंद हुआ तब ये मीडिया ये कहकर अपनी छाती कूट रही है की बंद से क्या हासिल हुआ ?
दोगलेपन की भी हद होती है लेकिन मीडिया वालो के दोगलेपन की कोई हद नही है ..
ये नीच मीडिया आकड़ा दे रही थी की आज के बंद से कितना नुकसान हुआ .. लेकिन जब ये केन्द्र सरकार सोने पर आयातकर थोपती है और पूरे देश का सोनी बाज़ार महीनों तक बंद रहता है और देश को कुल तीन लाख करोड का नुकसान होता है तब ये मीडिया अपनी छाती क्यों नही कूट रही थी ?
एनडीए के शासन मे कुल १२ बार तेल के दाम बढे और ८ बार घटे .. सबसे ज्यादा १.४० पैसे बढे थे .
लेकिन कांग्रेस ने दौरान कुल ५७ बार दाम बढे और दो बार कम हुए ..
जब तेल के दाम बढते है तब सरकार ये कहती है की उसका कोई लेना देना नही ये तो तेल कम्पनियों के हाथ मे है ..
लेकिन जब तेल के दाम घटते है तो सरकार कहती है की उसने घटाया ..
एक तरफ सरकार कहती है की तेल कपंनियों को घाटा हो रहा है ..
आप एक बार ओनजीसी सहित सभी तेल कम्पनियों की वेवसाईट देखिये ..
और सोचिये की कौन ज्यादा दोगला है ?
मीडिया की सरकार ?
ओनजीसी का मुनाफा - १९९% बढा
भारत पेट्रोलियम का मुनाफा तो रिकार्ड ३००% बढा
इंडियन ऑयल का मुनाफा १७२% बढा
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का मुनाफा ६७% बढा .
मित्रों एक बार गाँधी जी ने व्यापारियो से कहा था की बिजनस मे १०% से ज्यादा मुनाफा कमाना हराम है ..
और ये दोगली कांग्रेस सरकार ३००% मुनाफा कमा रही है .. और नीच और दोगली मीडिया सरकार को घेरने की बजाय विपक्ष पर सवाल उठा रही है
No comments:
Post a Comment