Saturday 9 June 2012

डिस्क्लेमर :- ये फोटो मै सिर्फ इसलिए पोस्ट कर रहा हूँ क्योकि आज मैंने आईबीएन-7 पर एंकर साक्षी जोशी कापड़ी द्वारा चिल्ला चिल्लाकर बीजेपी और मोदी से पांच सवाल पूछे देखा ..




हर बार ये कहती की क्या मोदी और बीजेपी इन सवालों का जबाब देंगे ?

मित्रों, ये नीच मीडिया वाले आखिर अपने आपको क्या समझते है ? ये जब कामलीला और पाप लीला करे तो ये कहते है की ये हमारा निजी मामला है ..

तो क्या बीजेपी का मामला निजी नही है ? क्या किसी पार्टी अध्यक्ष को ये अधिकार नही होता की वो किसी का निष्काशन, प्रोमोशन, ट्रांस्फर, या सस्पेंसन कर सकता है ?

क्या आपने इसके पहले किसी भी पार्टी ने अंदरूनी मसले को इस तरह से जोर शोर से उछालते देखा है ?

मित्रों, ये एंकर साक्षी जोशी जब इंडिया टीवी मे थी तब इंडिया टीवी के मुख्य सम्पादक विनोद कापड़ी जो पहले से ही शादीशुदा और दो बच्चो का बाप था उसके साथ ही सारी मर्यादाये भूलकर चालू हो गयी |

एक दिन ये दोनों सहारनपुर के एक गेस्ट हाउस मे मजे कर रहे थे तभी इनके साथी कैमरामैन ने इनकी कई तश्वीरे ले ली .. और उसने सार्वजनिक भी कर दिये .. खूब बवाल मचा .. साक्षी जोशी का पिता उमाशकर जोशी भी बड़ा पत्रकार था उसने दबाव बनाया और विनोद कापड़ी को अपनी बीबी को तलाक देकर साक्षी जोशी से शादी करनी पड़ी |

ये अपने कुकर्मो को अपना निजी मामला बताते है .. और दुसरो की जिंदगी मे ये किस मुंह से ताकझाक या टीका टिप्पड़ी करते है ?

पूरी दुनिया ने प्रत्रकारिता के मुंह पर एक तमाचा समान बरखा दत्त को दलाली खाते उसकी असली आवाज मे सुना ... कितनी बेशर्मी से वो निरा राडिया से कह रही थी की राजा और कनिमोझी की सेटिंग करवा दो ... बरखा दत्त निरा रादिया से कह रही थी की मेरा कमीशन कितना होगा ?

लेकिन आज भी वो बेशर्म बरखा दत्त एनडीटीवी पर दलाली करती है और मुझे लगता है की बेशर्म बरखा दत्त नही बल्कि मै खुद हूँ जो इसको एक राष्ट्रिय चैनेल पर आते चुपचाप देख रहा हूँ |

क्या ये एनडीटीवी इसका हिसाब देगा ?

प्रभु चावला आज भी बेशर्मी से आईबीएन पर आता है . उसने भी निरा राडिया से कमीशन की बात किया और पूरी दुनिया ने देखा . उसका लड़का एक जमाने मे दिल्ली का सबसे बड़ा दलाल था और उसके उपर कई केस दर्ज हुए |

मित्रों, इन नीचों और बेशर्मो की लिस्ट बहुत बड़ी है , लेकिन क्या जब ये दूसरों से जबाब मांगते है तो इनकी आत्मा इनको कचोटती नही होगी ? क्या ये खुद अपने मन मे ये नही सोचते होंगे की दुनिया के सबसे बड़े पापी, कामी. ऐयाश, दलाल, नीच, लालची तो हम ही है फिर हम किस मुंह से दूसरों से हिसाब या जबाब मांगते फिर रहे है ?


1 comment:

Mahendra Vikram said...

Pabhu Chawla ko isiliye Amar Singh jaise log galiyan sunate hain, aur wo chaplusi main lage rahtein hain.