Wednesday 9 November 2011

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री खंडूरी ने सोनिया गाँधी को उनकी औकात बता दी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री मेजर जनरल [रिटायर्ड] बी सी खंडूरी का प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को लिखे एक पत्र से बुखार आ गया ..

आज सोनिया गाँधी को उतराखण्ड मे ऋषिकेश से कर्ण प्रयाग तक बनी रेल लाइन का उद्घाटन करना था .. सभी बड़े बड़े अखबारों मे कांग्रेस ने इसके लिए विघ्यापन दिए थे .. और आज सुबह सोनिया गाँधी अपने घर से एअरपोर्ट के तरफ निकल भी चूँकि थी .. लेकिन तभी प्रधानमंत्री ने उन्हें वापस बुला लिया .....

हुआ ये कि खंडूरी ने फेक्स भेजकर और फोन कर राष्ट्रपति और प्रधनमंत्री से ये पूछा कि आखिर रेल परियोजना का उद्घाटन सोनिया गाँधी किस हैसियत से करेंगी ? उन्होंने प्रोटोकाल का हवाला देकर पूछा कि सोनिया गाँधी संविधान से अनुसार सिर्फ एक सांसद है फिर ये प्रोटोकॉल के अनुसार जब किसी भी समारोह मे रेल मंत्री और दूसरे अन्य कई केबिनेट मंत्री मौजूद हों तो उन्हें उद्घाटन करने को कोई हक नहीं है ..

फिर उन्होंने नीचे लिखा कि सोनिया गाँधी को उत्तराखड सरकार किसी भी हाल मे उद्घटन करने नहीं देगी ..चाहे इसके लिए पुलिस करवाई ही क्यों ना करनी पड़े .. क्योकि उतराखंड की सरकार भारत मे संविधान का मजाक बनते नहीं देख सकती ..

फिर क्या था !!! सोनिया गाँधी अपना मुहं लेकर वापस अपने घर चली गयी .. और कांग्रेस ने बोला कि सोनिया गाँधी को बुखार आ गया है .. फिर उत्तराखंड सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे सोनिया गाँधी के बुखार का कारण जग जाहिर कर दिया ..

No comments: