Wednesday 9 November 2011

अमेरिका मे सोनिया गाँधी की तीमारदारी का पुरस्कार मिला पुलक चटर्जी को : प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव होंगे


अमेरिका मे सोनिया गाँधी की तीमारदारी का पुरस्कार मिला पुलक चटर्जी को : प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव होंगे

अमेरिका मे सोनिया गाँधी की सेवा मे दिन रात एक करके लगे हुए विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक पुलक चटर्जी की सेवा से सोनिया गाँधी प्रसन्न हों गयी है . सोनिया गाँधी को हॉस्पिटल मे भर्ती करने से लेकर अमेरिका मे गाँधी परिवार की पूरी सेवा और चाटुकारी के लिए पुलक चटर्जी दिन रात एक किये हुए है .
...दरअसल वे अमेरिका के वर्ल्ड बैक की नौकरी मे खुश नहीं है और भारत मे बहुत ही मलाईदार और ताकतवर पोस्टिंग चाहते थे . लेकिन दिल्ली मे आजकल मलयाली लाबी और बिहारी लाबी के अधिकारियो के दबदबे से उनका काम नहीं हों पा रहा था .. फिर जब भारत की "महारानी " सोनिया गाँधी अमेरिका ओपरेसन के लिए गयी तो पुलक बाबू की तो लाटरी निकल गयी .. और उन्होंने युवराज राहुल गाँधी और "राष्ट्रीय दामाद " राबर्ट बढेरा से लेकर पुरे गाँधी परिवार का दिल जीत लिया फिर तो पुलक बाबू को मनचाहा पोस्टिंग के लिए बराक ओबामा भी चाहे तो नहीं रोक सकते .
अमेरिका से एक फोन आया और आनन फानन मे केबिनेट की बैठक बुलाई गई और पुलक चटर्जी के नाम पर केबिनेट ने रश्मि तौर पर मुहर लगा दी ..
अब दूसरे बाबू लोग सोच रहे है काश !! हमें भी महारानी साहिबा का सेवा करने का मौका मिलता

No comments: