Wednesday 9 November 2011

कांग्रेस के सांसद सोनिया का सच सुनकर बेकाबू क्यों हों जाते है ??

कांग्रेस के सांसद सोनिया का सच सुनकर बेकाबू क्यों हों जाते है ??

क्या कांग्रेस के सांसद सोनिया गाँधी को "देवी" समझते है ? क्या सोनिया गाँधी के अन्दर कोई मानवीय कमजोरी नहीं है ? अगर कांग्रेस सोनिया को "देवी" समझती है तो फिर ये "देवीजी " आज बीमार क्यों पड़ गयी ?
...कलमाड़ी को "करप्सन किंग " किसने बनाया ? सोनिया ने

अभी आज संसद मे अरुण जेटली जी ने कई कागजात और कलमाड़ी से सम्बंधित पत्र जो जेटली जी ने सुचना के अधिकार के तहत हासिल किये थे वो सभी पेश किये .. जिसमे कलमाड़ी की आग खुद कांग्रेस सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गयी सूचना के ही आधार पर सोनिया के घर तक जाती है .. लेकिन सोनिया का नाम अरुण जेटली जी के जुबान पर आते ही जैसे कांग्रेस के सांसदों को हिस्टीरिया का दौरा पड़ गया . सब एक साथ हंगामा करने लगे .और बस एक ही बात बोल रहे थे की सोनिया जी का नाम मत लो .
अरे भाई क्यों ? अगर सोनिया कांग्रेस की मुखिया है और कांग्रेस भ्रष्टाचार कर रही है तो क्या सोनिया इसके लिए जबाबदार नहीं है ?
पहले तो सरकार कलमाड़ी और तीन पूर्व खेल मंत्रियो और सरकार और सोनिया गाँधी के बीच कोम्मंवेल्थ सम्बंधित जितने भी पत्र व्योहार हुए उनको देने से ही मना कर दिया . लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सरकार को मज़बूरी मे सभी दस्तावेज अरुण जेटली जी दो देने पड़े .. सभी के सभी दस्तावेज सीधे सीधे सोनिया गाँधी के उपर ही जाकर खत्म होते है .
दरअसल जुलाई २००७ मे कलमाड़ी मे प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव को और केबिनेट सचिव को एक पत्र लिखा था . जो एक धमकी की भाषा मे था . कलमाड़ी ने मणिशंकर अय्यर और प्रधानमंत्री कार्यालय की दखलअंदाजी की शिकायत करते हुए लिखा था कि मेरी [कलमाड़ी] की निउक्ति यूपीए की चीफ सोनिया गाँधी और मनमोहन सिंह के बीच हुए कई मीटिंग मे सहमति के बाद हुयी है . इसलिए मेरे किसी भी काम मे दखलंदाजी करने का अंजाम क्या हों सकता है आप समझ सकते है .
फिर इसके बाद कलमाड़ी के सोनिया गाँधी को भी खेल मंत्री के दखल की शिकायत की . जिसके बाद मणिशंकर अय्यर को खूब डाट पड़ी और उनका विभाग ही बदल दिया गया .
अब जिस सच्चाई को कांग्रेस छुपाने के लिए कलमाड़ी को एक बलि का बकरा बना कर और आयोजन समिति के सदस्यों को जेल भेजा . उसके समाने आते ही कांग्रेस के सांसदों को पागलपन का दौरा पड़ना स्वाभाविक है .
मै ये नहीं कहता की कलमाड़ी दोषी नहीं है बल्कि मै ये कहता हूँ की सिर्फ कलमाड़ी ही दोषी नहीं है .
सच मे सच्चाई बहुत कड़वी होती है .. लेकिन इस सच्चाई को देश को मानना ही पड़ेगा .

No comments: