Wednesday 9 November 2011

बालकृष्ण को ना ..... अदनान सामी को हाँ .. क्यों ? कांग्रेस इस देश को जबाब दे

बालकृष्ण को ना ..... अदनान सामी को हाँ .. क्यों ? कांग्रेस इस देश को जबाब दे

 
चितंबरम .. आचार्य बालकृष्ण अगर इस देश मे नहीं रह सकते तो अदनान सामी को भारत मे रहने की सिफारिश तुमने और दिग्विजय ने प्रधानमंत्री से क्यों किया ?
जबाब दो ...

और कांग्रेस सबसे पहले "हड्डी " इस देश की लालची मीडिया के सामने ही फेकती है . जिससे भौकने वाले कुत्ते हड्डी चबाने मे लगे रहे और कांग्रेस अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए इस देश के कानून की ऐसी तैसी करती रहे ..


अपने उल्‍टे-सीधे बयानों के लिए मशहूर दिग्गी राजा ने पिछले दिनों पाकिस्तानी गायक अदनान सामी को देश में रहने की मोहलत देने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृहमंत्री पी.चिदंबरम से सिफारिश करके एक बार फिर मुस्लिम कार्ड खेला है। दिग्विजय का यह कदम यूपी चुनावों के मद्देनजर मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने और अपने पाले में लाने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से प्रसिद्व गायक अदनान सामी के मामले में मिले थे और उन्होंने अदनान को भारत में रहने की अनुमति दिए जाने का आग्रह किया था। । दिग्विजय ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें इस मामले में मदद का भरोसा दिया है। प्रधानमंत्री जरुर देंगे .. क्योंकि अदनान सामी कभी भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ कोई आवाज़ नहीं उठाते है . सिर्फ गैर क़ानूनी तरीके से भारत से पकिस्तान रूपये भेजते है ..
दिसंबर 2010 में प्रवर्तन निदेशालय ने अदनान सामी का संपत्ति जब्त कर ली थी। जिसे सामी ने भारतीय रिजर्व बैंक आफ इंडिया की बिना अनुमति के खरीदा था। सामी अपनी पत्नी से कानूनी लड़ाई भी लड़ रहे हैं।
अदनान सामी के खिलाफ भारत मे पांच फौजदारी के गुनाह दर्ज है ऐसे मे कानून ये कहता है की उसे तुरत भारत से बाहर भेज दिया जाये .. लेकिन हाय रे कांग्रेस की वोट बैंक की मजबूरी ..
और प्रधानमंत्री ने "दरियादिली " दिखाते हुए अदनान की फाइल पर "priority" का नोट लिखते हुए तुरंत चितंबरम के पास भेज दी .. और सिर्फ एक दिन मे ही चितंबरम ने अदनान सामी को भारत मे रहने की मंजूरी दे दी .
वाह यहाँ पांच दिन से अन्ना हजारे अनशन के जगह के लिए धक्के खा रहे है और सिर्फ एक दिन मे ही अदनान सामी की फाइल ओके कर दी जाती है .
दिग्विजय कांग्रेस आलाकमान के माउथ पीस बनकर ही बयानबाजी और कोई कदम उठाते हैं। इसी कड़ी में दिग्विजय सिंह ने गायक अदनान सामी की तरफदारी करके ये जता दिया है कि मुस्लिम वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए वो किसी भी हद तक जा सकते हैं।

No comments: