Wednesday, 9 November 2011

कांग्रेस द्वारा गुजरात सरकार के खिलाफ सोची समझी साजिश के तहत दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है

कांग्रेस द्वारा गुजरात सरकार के खिलाफ सोची समझी साजिश के तहत दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है


गुजरात कांग्रेस के नेता मोदी सरकार को किसान विरोधी होने का दुष्प्रचार कर रहे है और इस दुष्प्रचार मे एक बिका हुआ अखबार "कांग्रेस समाचार " भी कांग्रेस का खूब साथ दे रहा है
क्या गुजरात कांग्रेस के नेता इन मुद्दों का जबाब देंगे ?
१- डीज़ल का दाम केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने बढ़ाया .
...
२- पुरे भारत मे खाद की उपलब्धता की जिमेदारी क्रेद्र सरकार की होती है . जिसके लिए बकायदा एक अलग मंत्रालय "रसायन एवं उर्वरक मन्त्रालय" बना है . आज खाद किसानो को नहीं मिल रहा है . इसके लिए मोदी जिम्मेदार है या मनमोहन सिंह ?
३- केन्द्र सरकार की GOM ने खाद पर सब्सिडी खत्म करने की सिपारिश की है तो मोदी सरकार किसान विरोधी है या केंद्र सरकार ?
४- आज गुजरात कांग्रेस के नेता और गुजरात समाचार रोज अपनी छाती पीट कर अदानी के जमीन का मसला उठाते है . लेकिन किसी भी जमीन का अधिग्रहण केंद्र सरकार के कानून से ही होता है . केन्द्र की कांग्रेस सरकार भूमि अधिग्रहण कानूनों मे बदलाव क्यों नहीं करती ?
५- केंद्र की कांग्रेस सरकार ने केरोसिन सप्लाई मे गुजरात का कोटा आधा कर दिया है ताकि गुजरात सरकार को बदनाम और अलोकप्रिय साबित किया जा सके .
६- गुजरात के कांग्रेस के नेता कच्छ मे पर्यावरण का मामला उठते है लेकिन महारास्त्र के मामले पर चूप हों जाते है .. गुजरात कांग्रेस के नेता एक बार लवासा प्रोजेक्ट और रायगड का दौरा क्यों नहीं करते ?
मित्रों आप गुजरात समाचार बहिस्कार करना शुरू कर दो . ये अखबार केंद्र सरकार के द्वारा न्यूज़ प्रिंट पेपर पर मिलने वाली बम्पर सब्सिडी के लालच मे आज कांग्रेस समाचार बन गया है ..

No comments: