Wednesday, 9 May 2012

सत्ता के लिए धोखेबाजी और नीचता की हद तक जाने का कांग्रेस का इतिहास रहा है ..



१- पंजाब में प्रताप सिंह कैरो को कमजोर करने के लिए कांग्रेस ने ही जनरैल सिंह भिंडरावाला को अलग खालिस्तान के लिए धडकाया ..ये बात रा एक तत्कालीन प्रमुख ने स्वीकार की है .

२- तमिलनाडु में एम् जी राम्चंद्रान को कमजोर कारने के लिए श्रीलंका के लिट्टे के लोगो को देहरादून में आतंकी प्रशिक्षण दिया गया ..बाद में लिट्टे के पीठ में राजीव गाँधी ने छुरा भोक दिया .

३- बंगाल में कमुनिस्ट को कमजोर करने के लिए चारु मजुमदार और कनु सान्याल को भडकाया गया ..जो बाद में नक्क्स्ली आन्दोलन में बदल गया . फिर चारु मजुमदार को इंदिरा गाँधी के ईशारे पर पुलिस हिरासत मे मार दिया गया |
4-- आंध्र प्रदेश में एन टी रामाराव को कमजोर करने के लिए इंदिरा गाँधी तीन बार कोड़ापल्ली सीतारामय से मिली और उसे आन्दोलन करने को भडकाया .. बाद में कोदापल्ली इंदिरा के लिए ही सर दर्द साबित हुआ तो उनका एनकाउंटर करवा दिया गया ..

5-- थाईलैंड में कांग्रेस सरकार के मंत्री नागालैंड के उग्रवादी नेताओ आइजक और टी मुइवा से मिलकर उन्हें बोले की इंदिरा गाँधी आपसे बात करेंगी जैसे ही ये लोग देल्ली एरपोर्ट उतरे उन्हें गिरफ्तार करके तिहाड़ भेज दिया गया बाद में १० साल तक नागालैंड जलता रहा ..

6- कश्मीर को आज आग में झोकने वाली कांग्रेस पार्टी ही है .. शेख अब्दुला की ताकत को कमजोर करने के लिए कांग्रेस ने ही कश्मीर के कुछ मुठी भर लोगो को अलगाव के लिए हवा दी जो आज शोला बन गयी .

7--मित्रों हिजबुल मुजाहिद्दीन का प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन पहले बहुत ही नेक और एक समाज सेवक तथा कश्मीर के बारामुला से बिधायक था .. उसने प्रकृति के उपर बहुत ही सुन्दर कई कविताये लिखी है .वो जब चौथी बार बिधायक चुना गया तो उसे जितने के बावजूद हारा घोषित किया गया ..बिरोध करने पर उसके भाई को कांग्रेस के पालतू गुंडों ने गोली मार दी ..फिर वो पाकिस्तान भाग गया और आज भारत से बेहद प्यार करने वाला इंसान एक बेहद खरतनाक आतंकवादी बन गया .

8-- महारास्त्र में शिव सेना को कमजोर करने के लिए राज ठाकरे के पीछे पूरी तरह कांग्रेस है आखिर बाबा के शातिपूर्ण अनसन को बेदर्दी से कुचलने वाली सरकार ने आज तक राज ठाकरे के गुंडागर्दी के उपर चुप क्यों है ?

9- उत्तराखंड मे हरीश रावत को मुख्यमंत्री का लालच देकर बेचारे से कडाके की ठंड मे ७२ साल की उम्र मे पूरे तीन महीने तक प्रचार करवाया . फिर जब मुख्यमंत्री बनने की बात आई थी यूपी से सोनिया ने अपने खास चमचे विजय बहुगुणा को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री थोप दिया ..जबकि इसने एक मिनट भी कोई प्रचार उत्तराखंड मे नही किया था |



अब इतनी नीच और धोखेबाज पार्टी को क्या हमे इस देश की सत्ता देनी चाहिए ?

No comments: