राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट .. अब राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने इसे बदल दिया है "सोनिया नाम की लूट है ..लूट सके तो लूट " शर्म आती है जब भारत जैसे देश की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल जैसी भ्रष्ट महिला है ..
मित्रों, राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल चार देशो की यात्रा पर गयी है .. चलो
इसमें कोई बुराई नही .. लेकिन आप चौक जायेंगे की उन्होंने अपने तीन पोतों
को बकायदा सरकारी डेलीगेट बताकर साथ ले गयी है |
उनके पोतों के स्कूल मे गर्मी की छुट्टियाँ हो गयी है फिर दादी जी अपने पोतों को सरकारी खर्चे से विदेश ऐश करवाने लेकर निकल पड़ी |
हद तो तब हो गयी तब प्रोटोकोल के अनुसार साऊथ अफ्रीका मे भारतीय उच्चायोग
ने राष्ट्रपति के साथ आये सरकारी डेलिगेट्स की लिस्ट साऊथ अफ्रीका सरकार को
सौपी . साथ ही राष्ट्रपति को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के एक कार्यक्रम मे
शरीक होना था तो WHO को भी सरकारी डेलिगेट्स
की लिस्ट दी गयी | लेकिन
लिस्ट देखते की साऊथ अफ़्रीकी सरकार और पूरी साऊथ अफ़्रीकी मीडिया चौक उठी
क्योकि लिस्ट मे तीन बच्चो का भी नाम था बाद मे पता चला की ये तीनों बच्चे
प्रतिभा ताई के पोते है जो मुफ्त मे विदेश घूमने अपनी दादी के साथ आये है |
मित्रों, हम सबका सर शर्म से झुक गया है क्योकि पूरी अफ़्रीकी मीडिया और
सेशल्स की मीडिया भारत के राष्ट्रपति की खूब खिल्ली उड़ा रही है .. आज
टाइम्स नाऊ पर तीन चार ऐसे क्लिप दिखाए गए जिसमे अफ़्रीकी मीडिया भारत और
भारत के राष्ट्रपति की इस मुफ्तखोरी की जमकर मजाक और आलोचना कर रही है |
सेशल्स के एक चैनेल ने तो यहाँ तक कह दिया की क्या अन्ना हजारे और बाबा रामदेव के आंदोलनों के बाद भी भारतीय जागृत नही हुए ?
मित्रों, आप सोचो की भारत की मीडिया कितनी नीच और बिकाऊ है राष्ट्रपति के
साथ एनडीटीवी के विनोद दुआ जो अपने आपको एक आदर्श पत्रकार समझता है उसके
साथ ही कुल बीस चैनेलो के और कुल तीस अखबारों के वरिष्ठ पत्रकार साथ मे गए
है .. लेकिन सब के सब सिर्फ मुर्ग मुसल्लम और बिरयानी चबा रहे है लेकिन
किसी भी चैनेल ने ये खबर ब्रेक नही की |
पूरा देश टाइम्स नाऊ का
शुक्रगुजार है जिसने इस भ्रष्ट राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के कई कारनामो को
निडरता पूर्वक बेनकाब किया .चाहे वो शहीदों की विधवाओ के लिए आवंटित जमीन
कब्जा करने का हो या तीन सौ करोड रूपये विदेश दौरों पर फुकने का हो .. या
अपने साथ मनपसंदीदा मांसाहारी व्यंजन बनाने के विशेषज्ञ शेफ को साथ मे लेकर
चलने का हो . या राष्ट्रपति जिस विमान बोईंग ७७७ को लेकर पूरे ७०० लोगो के
काफिले के साथ घूमने के लिए अधिकृत नही है उसे बेनकाब करना हो सिर्फ
टाइम्स नाऊ ने ही इन सब मामलो को दिखाया |
लगता है हिंदी चैनेल सिर्फ मैडम की फेकी हुयी बोटी ही चबाने के लगे रहेंगे ..
मित्रों, आज पूरा देश ये सोच रहा है की क्या प्रतिभा पाटिल को इतना भी
इल्म नही है की वो जिस कुर्सी पर इंदिरा गाँधी की रसोई बनाते बनाते बैठी है
उसी कुर्सी पर कभी डॉ राजेन्द्र प्रसाद , राधाकृष्णन , जिसे महापुरुष बैठे
थे ? क्या प्रतिभा पाटिल की आत्मा कभी उन्हें इस बात के लिए कचोटती नही
होगी की आज राजेन्द्र प्रसाद की आत्मा कितनी रोती होगी ?
मित्रों,
राजेन्द्र प्रसाद की धर्मपत्नी खुद ही खाना बनाती थी .एक बार उनसे मिलने
इलाहबाद से मशहूर कवियत्री महादेवी वर्मा राष्ट्रपतिभवन गयी . राजेन्द्र
प्रसाद की धर्मपत्नी इतनी सरल थी की उन्होंने महादेवी वर्मा से कहा की उनको
चावल फटकने मे परेशानी होती है और दिल्ली मे यूपी या बिहार जैसे सूप [सूपा
जिससे यूपी बिहार के गाँवो मे चावल या गेंहू फटका जाता है ] नही मिलते है
जब आप अगली बार आना तो एक सूप लेकर आना ..
फिर एक हप्ते के बाद
महादेवी वर्मा पूरे पांच सूप लेकर राष्ट्रपति भवन पहुची .लेकिन जैसे ही
राजेन्द्र प्रसाद को पता चला उन्होंने तुरंत सारे सूप राष्ट्रपति भवन के
सरकारी मालखाने मे जमा करवा दिया .. वो सारे सूप आज भी राष्ट्रपति भवन मे
रखे हुए है |
राजेन्द्र प्रसाद जी ने कहा की चूँकि तुम एक
राष्ट्रपति की पत्नी हो इसलिए अगर तुम्हे कोई भेंट मिलता है तो वो पूरे देश
का है तुम्हारा निजी नही है |
आज पूरा देश कांग्रेस से अपील करता
है की अभी भी प्रतिभा पाटिल दो महीने तक राष्ट्रपति रहने वाली है .उन्हें
कांग्रेस पहले ट्रेनिंग दे की राष्ट्रपति बनने के बाद कैसा आचरण करना चाहिए
नही तो पूरे विश्व मे हम भारतीयों का सर इस प्रतिभा पाटिल की वजह से ऐसे
ही बार बार शर्म से झुकता रहेगा |
http://www.timesnow.tv/videoshow/4401238.cms
No comments:
Post a Comment