Sunday 22 July 2012

ये तीनों फटे ढोल हरियाणा मे मारुति फैक्ट्री मे हुयी भीषण हिंसा पर कब बोलेंगे ?? मित्रों, गुजरात मे कोई खजेला कुत्ता मरता है तब ये सत्ता के प्यासे और सत्ता के लिए तडप रहे कांग्रेसी नेता उस कुत्ते से लिपटकर विधवा विलाप करते है .. हाय !! मेरा बेटा चला गया !! मेरा भाई चला गया !!!!


और हर एक मामले पर गन्दी राजनीती करनी शुरू कर देते है | इनका मकसद ये नही होता की किसी भी मामले का हल निकले बल्कि ये कोई भी मसले पर चावल, नमक हल्दी डालकर फिर नीचे आग जलाकर अपनी खिचड़ी पकाने लगते है |

गुजरात की जनता जब इनसे ये पूछती है कि मूर्खो तुमलोगों ने 36 साल तक लगातार एकक्षत्र राज किया है तब तुमने क्या किया ? तब ये दूम दबाकर पतली गली से दुबक लेते है |

मित्रों, कांग्रेसी राज्यों मे कानून व्यवस्था की हालात बहुत ही खराब है ये खुद इनकी ही केन्द्र सरकार की गृहमंत्रालय की रिपोर्ट कहती है ..

आज हालात ये हो गयी है कि विदेशो की सरकारे भी अपने देश की कम्पनियों को कांग्रेस शासित राज्यों मे निवेश से मना करने लगी है |

कल को हरियाणा मे मारुति सुजुकी के प्लांट मे हुआ वो शायद भारत के माथे पर एक बहुत बड़ा धब्बा है | क्योकि एक तरफ तो सरकार निवेश के लिए मेहनत कर रही है दूसरी तरफ निवेश के लायक माहौल नही बना पा रही है |

कल मारुति सुजुकी के प्लांट मे दस हज़ार लोगो की भीड़ राड, लाठी, आदि लेकर पूरे प्लांट को तहस नहस कर दिया .सारे अधिकारीयों की जमकर पिटाई की गयी . फिर प्लांट मे आग लगा दी गयी .पूरा प्लांट जलकर भस्म हो गया . १०० अधिकारियों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है . एक मैनेजर को जिन्दा जलाकर मार डाला गया | पांच जापानी अधिकारियो को गम्भीर हालात मे जलने पर मेदंता मे भर्ती किया गया है |

फैक्ट्री के बाहर खड़ी १००० नई कारों को तोडकर तहस नहस कर दिया गया है |

सुजुकी के चेयरमेन ने ओसाका से एलान किया कि अब कम्पनी अपने गुजरात मे लग रहे प्लांट के निर्माण को बहुत तेज पूरा करेगी और हरियाणा से अपना बोरिया बिस्तर समेटकर गुजरात चली जायेगी |

आओ मेरे दोस्त मारुति गुजरात मे तुम्हारा स्वागत है ,, ये कांग्रेसी किसी के सगे नही होते ..ये तुम्हारे साथ ऐसे ही बलात्कार करते रहेंगे


No comments: