Sunday, 1 July 2012

आज सोचा कि एक बहुत ही सम्वेदनशील मुद्दे पर कुछ अपनी तरफ से लिखू .. गुजरात से गुम हुए बालको के बारे मे ... [क्योकि मीडिया और कांग्रेस के अनुसार पूरे भारत मे सिर्फ गुजरात से ही बच्चे गायब होते है ]




मित्रों, आजकल आपने देखा होगा कि गुजरात से गुम हुए बच्चो को लेकर कांग्रेस और कांग्रेस के ईशारे पर मीडिया इसे खूब उछाल रही है ... उछालना भी चाहिए क्योकि हर बच्चे अपने माँ बाप के कलेजे के टुकड़े होते है ..

लेकिन इस सम्वेदनशील मुद्दे पर घटिया और नीच राजनीती नही करनी चाहिए |

मित्रों मै कुछ तथ्य आपने सामने रखता हूँ :-

१- केंद्रीय गृहमंत्रालय की नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के द्वारा दिये गए आकडो के अनुसार बच्चो के गायब होने के मामले मे गुजरात १२ वें स्थान पर है .. सबसे ज्यदा बच्चे क्रमशः यूपी, दिल्ली, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, आंध्रप्रदेश, से गायब हुए |

२- केन्द्र सरकार की मीसिंग चाइल्ड इन्फोर्मेशन ब्यूरो ने अपनी रिपोर्ट मे कहा है की दिल्ली और मुंबई पूरे देश से बच्चों को उठाने वाले गैंग मे मुख्य केन्द्र है .. और इनके एजेंट हर राज्य मे है | ये एक ऐसा बड़ा नेटवर्क है जो पूरे देश मे फैला है और इसका केन्द्र दिल्ली और मुंबई मे है .. एजेंट बच्चा उठाकर दूसरे को सौप देता है दूसरा तीसरे को फिर इस तरह बच्चा मुंबई और दिल्ली मे स्थित भीख मगाने वाले गिरोहों के पास चला जाता है |

३- जब तक बच्चे छोटे रहते है तब तक उसने भीख मगाया जाता है .. फिर लड़कियों को बड़े होने पर दिल्ली के जीबी रोड और मुंबई के कमाठीपुरा के रेड लाईट मे बेच दिया जाता है |
मित्रों, अभी तीन दिन पहले बंगाल पुलिस ने दिल्ली मे जीबी रोड के कोठे पर छापा मारकर बंगाल से चुराई गयी ४० लड़कियों को बरामद किया |

४- आखिर केन्द्र सरकार और दिल्ली सरकार अपने अपने राज्यों मे इस नेटवर्क को खत्म क्यों नही करते ? बेबी फलक के केस मे दिल्ली और राजस्थान ये दो राज्य जबाबदार थे ..तब कांग्रेसी क्यों नही छाती कूटे ?

५- कई राज्यों ने कई सालो से एक प्रपोजल रेल मंत्रालय मे भेजा है जिसमे ऐसे विशेष दल की नियुक्ति हर एक ट्रेन मे करने की बात थी जो सिर्फ बच्चो के उपर नजर रखे .. लेकिन केन्द्र सरकार की रेल मंत्रालय ने पैसे की कमी का बहाना बताकर इसे ख़ारिज कर दिया |

६- मीडिया और कांग्रेस जो गुजरात से गायब हुए बच्चो का आकड़ा देते है लेकिन ये कांग्रेस के समय मे गायब हुए बच्चो का आकड़ा क्यों नही देते ?

७- २०% मामलो मे नजदीकी रिश्तेदार बच्चो को आपसी झगड़े या फिरौती के लिए अपहरण करते है . उदाहरण के तौर पर दहेगाम से एक बच्ची गायब हुई थी तब कांग्रेसियो ने खूब हंगामा मचाया .मोदी मोदी चिल्लाकर अपनी छाती कुटी .. लेकिन बाद मे उस बच्चे की सगी बुआ ही उसे स्कूल से लेकर मार डाली थी | मामला प्रेम प्रसग से जुड़ा था |

मणिनगर से एक बच्चे का अपहरण उसकी सगी बुआ अपने प्रेमी के साथ मिलकर किया था |

अब नरेंद्र मोदी सबका चरित्र और चालचलन तो नही सुधार सकते |

८- कई बच्चे जब घर से माँ बाप की डाट फटकार से घर से भाग जाते है फिर उनके घर वाले पुलिस मे रिपोर्ट तो करवा देते है लेकिन दो चार दिन के बाद जब बच्चा वापस आता है तब उनके माँ बाप पुलिस को सूचित नही करते |
गुजरात पुलिस ने जब हर एक घर सर्वे किया तो करीब ३२% बच्चे वापस आ चुके थे लेकिन उनके माँ बाप पुलिस को सूचित नही किये .और रिकार्ड मे बच्चे गुम बता रहे थे |

९- क्या बच्चो के गायब होने मे माँ बाप की लापरवाही नही है ?

१०- एक महीने पहले जुहापुरा मे एक महिला एक बच्चे को चुराते रंगे हाथ पकड़ी गयी जो बंगाल की थी और एक मस्जिद के बाहर झोपडी बनाकर रहती थी | उसने खुलासा किया की वो बच्चो को दिल्ली बेच देती थी ..

फिर दिल्ली पुलिस और केन्द्रीय गृहमंत्रालय आखिर इस बात से बेखबर क्यों रहते है की उनके राज्य मे दूसरे राज्यों से बच्चे चुराकर लाए जा रहे है ?

मित्रों, कांग्रेस इस मामले मे अपनी बड़ी जबाबदेही से क्यों बच रही है ? पूरे भारत से १८ साल से कम उम्र के गायब हुए लोगो के लिए केंद्रीय गृहमंत्रालय अपने अधीन एक अलग सेल बनाया है | हर राज्य की पुलिस उस सेल को बच्चे की पूरी जानकारी साझा करती है और एक कोआर्डिनेशन बनाकर बच्चे की तलाश की जाती है |

फिर ये कांग्रेसी चितंबरम का नाम लेकर अपनी छाती क्यों नही कुटते ?


मित्रों, असल मे नीच कांग्रेस गायब हुए बच्चो के पेरेंट्स की भावना से खिलवाड करके अपनी राजनितिक रोटी सेक रही है | उनके लगणी, भावना, प्यार दुलार आदि को कांग्रेस अपने फायदे मे इस्तेमाल करना चाह रही है | अगर कांग्रेस को इन माँ बाप से सच मे हमदर्दी होती तो वो इन पेरेंट्स को लेकर दिल्ली जाती और इन्हें चितंबरम और चाची ४२० शीला दिछित से मिलवाती |

मित्रों इस पर विचार करो ... अगर किसी पेरेंट्स की भावना को मेरे इस बात से ठेस पहुच रही हो तो मै दिल से उनसे माफ़ी मांगता हूँ क्योकि मै भी एक बाप हूँ और मुझे पता है की कलेजे के टुकड़े का दूर होना कितना तकलीफदेह होगा |

मेरी ईश्वर से प्रार्थना है की पूरे देश से गायब बच्चों को उनके माँ बाप मिल जाये

No comments: