Friday, 13 July 2012

मित्रों, आसाम मे आई भयंकर बाढ़ पर प्रधानमंत्री और सोनिया गाँधी बिना कोई जमीनी कार्य किये सिर्फ तीन अरब रूपये के विमान मे बैठकर हवाई सर्वेक्षण के नाम पर पिकनिक मनाकर वापस आ आये ... सुना है की सोनिया गाँधी हाथियों, गैंडो और आदमियो को उपर से हवाई जहाज मे बैठके डूबता देखने मे बड़ा मजा आता है .. ये सोचती होगी कि कितना सुंदर दृश्य है चारो ओर अथाह जलराशि और उसमे डूबते इंसान वाह ,, क्या सीन है ...


 


अब आगे देखिये मै चार फोटो पोस्ट करने जा रहा हूँ जिसमे २००६ मे सूरत मे आई बाढ़ मे मोदी जी प्लेन मे घूमने की बजाय सात दिनों तक सिर्फ बिस्किट खाकर बोट मे घूम घूमकर राहत कार्य किये ..

मोदी जी को दिन रात काम करते देख अधिकारियों और जवानो मे और जोश आ गया .. और पूरा सूरत इस भयंकर आपदा के बात तुरंत उठ खड़ा हुआ |

मित्रों, मोदी जी के इस जज्बे की पूरी दुनिया की मीडिया ने तारीफ की थी . बीबीसी और डायचे और सीएनएन ने कई बार मोदी जी को बाढ़ प्रभावित एरिया मे खुद राहत कार्य करते दिखाया .. संयुक्त राष्ट्र ने भी मोदी जी की तारीफ की थी |

लेकिन गूगल से सारे फोटो कांग्रेस की केन्द्र सरकार ने हटवा दिये . मैंने ये सारे फोटो आज सीएम ऑफिस से लिए ताकि आसाम मे हवाई जहाज से घूम रहे मनमोहन सिंह और सोनिया गाँधी को इन फोटो को देखकर कुछ तो शर्म आये

No comments: