Tuesday, 24 July 2012

केन्द्र सरकार और कश्मीर सरकार हिंदू तीर्थयात्रियों के साथ सौतेला व्यहार न करे ... अमरनाथ यात्रियो की इतनी ज्यादा संख्या मे हो रही मौत पर केन्द्र और कश्मीर सरकार क्यों खामोश बैठे है ? -- सुप्रीम कोर्ट


मित्रों, कई बार मेरे पोस्ट पर कई गुबरैले आकर मुझे साप्रदायिक सौहार्द की बड़ी बड़ी बाते चेप जाते है | साम्प्रदायिक सौहार्द किसको अच्छा नही लगता ? लेकिन कई बार कुछ ऐसी घटनाये हो जाती है जिसपर खामोश रहना मै पाप समझता हूँ |

पिछले एक महीने मे कुल १२० अमरनाथ यात्रियो की मौते हुई .. केन्द्र सरकार और कश्मीर सरकार को कई चिंता नही हुई .. क्योकि मरने वाले तो हिंदू है और हिंदू इस देश मे वोट बैंक नही है |


एक तरफ हज यात्रियो के लिए पूरे देश मे कुल ५४ हज भवन है .. उनको प्रतिवर्ष कई हज़ार करोड की सब्सिडी दी जाती है जिस पर कई बार सुप्रीम कोर्ट आपात्ति उठा चूका है .. फिर इस साल तो सरकार करोडो रूपये खर्च करके उन्हें सउदी सिम कार्ड भी देने जा रही है |

अमरनाथ मे यात्रियो की लगातार हो रही मौतों पर जब केन्द्र सरकार और कश्मीर सरकार ने टका सा जबाब दे दिया कि ये तो जाने वालो की गलती है लोग जब फिजिकली फिट नही है तो यात्रा पर क्यों जाते है ? मित्रों ये जबाब किसी और का नही बल्कि खुद उमर अब्दुल्ला का था |

अगर कोई बीजेपी का मुख्यमंत्री किसी मुस्लिम यात्रा पर ऐसा टका सा जबाब दे देता तो अब तक मीडिया के सरकारी पालतू कुत्ते कई महीनों तक अपनी छाती कुटते |

फिर केन्द्र सरकार ने भी कह दिया की ये यात्रियो की लगती है |

उसके बाद एक संगठन ने सुप्रीम कोर्ट ने इस पर जनहित याचिका दयार किया .. सुप्रीम कोर्ट ने जब केन्द्र सरकार से नोटिस देकर यात्रा का मार्ग और रास्ते मे उपलब्ध चिकित्सा सुविधा और आपातकालीन चिकित्सा सुविधा का पूरा विवरण मंगाया |

चिकित्सा विवरण देकर आज सुप्रीम कोर्ट चौक गया .. मित्रों आपातकालीन चिकित्सा के लिए केन्द्र सरकार ने कोई व्यस्था नही की है .. सेना के कुछ जवान अपनी तरफ से जो मदद देते है वही है |

फिर आज सुप्रीम कोर्ट ने पहली बार किसी केन्द्र सरकार को इस मामले मे फटकार लगाई | कोर्ट ने कहा की क्या अमरनाथ यात्रा को केन्द्र सरकार एक गैरजरूरी समझती है ?

सुप्रीम कोर्ट ने उसके बाद कश्मीर सरकार और केन्द्र सरकार को चिकित्सा सुविधा, आपातकालीन व्यस्था एयर एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था करने के आदेश दिये |

मित्रों, इसका मतलब अब हिन्दुओ को इस देश मे सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के रहमोकरम पर जीना पडेगा . अब हमे हर बात पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पडेगा तभी ये इटली की चर्च की सरकार हिन्दुओ की तकलीफों को सुनेगी |

No comments: