Saturday 10 March 2012

भोंदू युवराज .राहुल देख लिया न यूपी वालो को भिखारी कहके फिर उनको गुस्सा दिलाने का नतीजा

क्यों भोदू युवराज राहुल गाँधी .. देख लिया यूपी वालो को ज्यादा गुस्सा दिलाने का नतीजा ?

अगर यूपी वालो को ये मुर्ख शिरोमणी भोदू युवराज थोडा और गुस्सा दिलाता तो फिर क्या नतीजा होता ? अभी तो इसके पार्टी को ही बाहर फेक दिया |

लेकिन राहुल बाबा को इन बातों पर गुस्सा कयों नहीं आता ??

१- जब एक निरीह महिला राजबाला को कांग्रेस के आदेश पर दो बजे रात को लाठियो से मार मार कर मरने के लिए छोड़ दिया जाता है फिर वो निरीह महिला १२३ दिन तक कोमा मे रहने के बाद मर जाती है .लेकिन कोई भी सरकारी नुमाइंदा उसका हाल चाल लेने नहीं जाता . तब राहुल बाबा का गुस्सा कहा था ?

२- इनकी सरकार सुप्रीम कोर्ट मे हलफनामा देती है कि शहरो मे ३२ रूपये और गाँवो मे २६ रूपये प्रतिदिन कमाने वाला व्यक्ति अमीर माना जायेगा .तब कांग्रेस के इस गंदे मजाक पर राहुल गाँधी को गुस्सा कयों नहीं आता ?

३- जब केन्द्र की सरकार के आखोँ के सामने एक लाख छिहत्तर करोड का घोटाला होता है और कांग्रेस दो सालो तक आरोपियों को बचाती है और कपिल सिब्बल कहते है कि एक रूपये का भी घोटाला नहीं हुआ .फिर जब सुप्रीम कोर्ट ने अपने हाथ मे जाँच लिया तब भंडाफोड हुआ तब राहुल गाँधी का गुस्सा कहा था ?

४- जब कोम्मंवेल्थ खेलो के लिए कलमाड़ी को लूट के लिए सरकार ने पूरी छूट दे दी ..पूरी मीडिया और तीन पूर्व खेल मंत्री प्रधानमंत्री को बार बार चेताते है फिर भी बारह हज़ार करोड रूपये लूटने मे कलमाड़ी सफल हों जाते है ..तब राहुल गाँधी को गुस्सा क्यों नहीं आता ?

५- इस देश की जनता महगाई के बोझ तले मरे जा रही है फिर भी इनकी सरकार ने पिछले एक साल मे १४ बार डीज़ल और पेट्रोल का दाम बढ़ा दिया ..तक राहुल गाँधी को गुस्सा क्यों नहीं आता ??

६- गोवा मे कांग्रेस ने खनिजों की खुली लूट मचा रखी है . सुप्रीम कोर्ट ने भी गोवा की कांग्रेस सरकार को फटकार लगाई फिर भी गोवा मे लूट जारी है ..तब राहुल बाबा को गुस्सा क्यों नहीं आता ?

७- एक तरफ सोनिया गाँधी कहती है कि वो इस देश की बहू है और इसी देश मे मरेंगी .. और इस देश के स्वास्थ्य मंत्री संसद मे कहते है कि भारत मेडीकल छेत्र मे दुनिया मे सबसे आगे है .. फिर भी सोनिया गाँधी अपना ईलाज करवाने अमेरिका क्यों जाती है ?? तब राहुल गाँधी को गुस्सा नहीं आता ?

८- भारत सरकार राबर्ट वढेरा को चुपचाप एक अधदेश लाकर भारत के किसी भी हवाई अड्डे पर सुरक्षा जाँच से मुक्त रखने का आदेश कर देती है जबकि राबर्ट वढेरा किसी भी पद पर नहीं है . फिर इस बात पर तीनों सेना के प्रमुख भी अपनी नाराजगी जताते है क्योकि तीनों सेना के प्रमुखों को हवाई अड्डों पर सुरक्षा जाँच की प्रक्रिया से गुजरना होता है ..तब राहुल गाँधी को गुस्सा नहीं आता है ??

९- जो राबर्ट वढेरा २० साल पहले मुरादाबाद मे एक बर्तन की दुकान चलाता था आज उसके पास करीब साठ हज़ार करोड की घोषित संपत्ति है ,, वो भारत की रियल एस्टेट की सबसे बड़ी कम्पनी डीएलएफ मे २३% हिस्सदारी खरीद लेता है और फिर डीएलएफ को प्रोजेक्ट के लिए महाराष्ट्र , हरियाणा, और राजस्थान की कांग्रेस सरकारों मे कोड़ियो के भाव जमीन देने की होड मच जाती है . तब राहुल गाँधी को गुस्सा नहीं आता ??

१० - केंद्र की कांग्रेस सरकार सेतुसमुद्रम प्रोजेक्ट पर सुप्रीम कोर्ट मे एक हलफनामा देती है . जिसमे कहा जाता है कि भारत सरकार का ये मानना है कि इस धरती पर कभी भगवान रामचद्र पैदा ही नहीं हुए .. भारत सरकार भगवान रामचद्र के अस्तित्व को नहीं मानती . भगवान राम ने कभी समुद्र पर पुल बनाया हों ऐसा भारत सरकार नहीं मानती ..करोडो हिन्दुओ की भावनाओ के साथ जब कांग्रेस बलात्कार करती है तब राहुल गाँधी को गुस्सा क्यों नहीं आता ?

राहुल बाबा अपने गुस्से पर काबू रखो और सोचो कि आज कांग्रेस की ये हालत क्यों है ? आज क्यों २० राज्यों मे कांग्रेस सत्ता से बाहर है ? और सिर्फ दिल्ली और राजस्थान मे ही कांग्रेस अकेले सत्ता पर है बाकी जगहों पर उसे किसी ना किसी पार्टी से गठबंधन करना पड़ा है .. राहुल बाबा गुस्सा सिर्फ आपको ही नहीं आता हम सब भारतीयों को भी आता है ..और अभी हिसार मे जो आपकी पार्टी को जमानत जप्त करवानी पड़ी वो उसी गुस्से का नतीजा है ..आगे आगे देखिये हमारा गुस्सा कहा कहा निकलता

No comments: