Thursday 15 March 2012

क्या सच में इन आठ सालों में किराया नहीं बढा ?



Rail_rail Budgetकांग्रेस ने कहा  कि पिछले आठ सालो से रेल किराया नही बढाया .असल मे लालू यादव के साथ मिलकर कांग्रेस ने इस देश को मुर्ख बनाया था .लालू के बाद जब ममता बनर्जी रेलमंत्री बनी तब उन्होंने लालू के कार्यकाल का स्वेत पत्र जारी किया था जिसमे कई चौकाने वाले खुलासे थे |
१- सभी ट्रेनों मे तत्काल कोटा १०% से बढाकर ६०% कर दिया गया .जिससे मजबूरी मे लोगो को तत्काल टिकट लेना पढा .और असली किराये से १२३४% ज्यादा रेल ने वसूला |
२- तत्काल मे ये नियम बना दिया गया कि यात्री को जहां से ट्रेन चलती है और जहां तक चलती है वहा का ही टिकट मिलेगा .. इससे रेल ने लोगो को खूब लुटा
३- तत्काल फ़ीस ३५० रूपये कर दी गयी जो पहले ५० थी फिर १५० हुयी फिर सीधे ३५० हों गयी |
४- तत्काल टिकट कैसल करवाने पर रेल कोई भी रिफंड नहीं देती है . जबकि ग्राहक कानूनों के अनुसार अगर कोई सेवा नहीं ली है तो कोई फ़ीस नही लेनी चाहिए .
५- चुपके से यात्रियो पर सेफ्टी सरचार्ज थोप दिया गया जो जनरल मे १० स्लीपर मे २० एसी मे ४० रूपये है .
६- लालू ने २०० ट्रेनों को कागजो मे सुपरफास्ट का दर्जा दे दिया . लेकिन उनके स्टापेज मे कोई बदलाव नही किया .. इससे सिर्फ एक ट्रेन से ही एक महीने मे ५० करोड रूपये ज्यादा वसूले गए
७- मालभाडा मे लालू ने एक नियम बनाया था कि किसी भी वैगन का फूललोड का ही भाडा वसूला जायेगा .. और वो भी ६८ टन का लेकिन मजे की बात ये है की एक वैगन की अधिकतम छमता सिर्फ ६४ टन ही होती है और रेल ६० टन से ज्यादा एक वैगन मे लोड नही कर सकती |
८- रिजर्वेशन चार्ज पहले पूरे भारत मे आप कही से भी कही का टिकट लो तो समान होता था लेकिन लालू से इसमें भी लुटा ..
अगर आप अहमदाबाद से दिल्ली की रिर्टन टिकट ले और आप दोनों टिकट का अमाउंट देखे तो आपको माजरा समझ मे आ जायेगा .. स्लीपर मे २० एसी मे ४० और राजधानी मे ६० रूपये ज्यादा वसूले जाते है ..
असल मे कांग्रेस लालू के कंधे पर बंदूक रखकर पूरे देश को कई सालो तक मुर्ख बनाया .लेकिन जब जनता को लालू और कांग्रेस का दोगलापन समझ मे आने लगा तो जनता ने लालू और कांग्रेस को महामूर्ख बना दिया |

No comments: