Friday, 9 March 2012

मित्रों मोदी सरकार को बदनाम करने का कांग्रेस के एक और नापाक षड्यंत्र का खुलासा देश के बड़े बड़े पावर कम्पनीयों ने किया है ..



आज मोदी जी ने गुजरात को एशिया का पावर हब बना दिया है .. आज गुजरात मे इतने उद्योग है फिर भी गुजरात अपनी कुल जरूरत का पांच गुणा सरप्लस बिजली का उत्पादन करता है ..जो दूसरे राज्यों मे पावर ग्रिड के द्वारा भेज दी जाती है ..

न्यूक्लीयर और थर्मल पावर प्लांट के आलावा गुजरात देश के... कुल विंड एनर्जी का ९०% (90%)और सोलर का ९८% (97%) पावर का उत्पादन करता है ..

गुजरात मे एशिया का सबसे बड़ा विंड फार्म और सोलर फार्म होने का गौरव प्राप्त है ..

चूँकि दुनिया के सभी पावर कपनिया सिर्फ गुजरात मे ही निवेश करना चाहती है इसलिए कांग्रेस आगामी बजट मे गुजरात के पावर ग्रोथ को कम करने के लिए पावर उपकरणों के उपर १६% आयात कर थोपने जा रही है ..

इसका खुलासा तब हुआ जब दुनिया और भारत के सभी पावर कम्पनियो के मालिकों ने रतन टाटा की अगुआई मे प्रधानमंत्री से मुलाकात की ..

मित्रों , सब जानते है कि पावर छेत्र के बड़े बड़े जटिल उपकरण जैसे टरबाईन , सोलर मिरर व पैनल विदेशो से कम्पनिया मंगाती है .. अब तक सरकार ने देश को उर्जा के छेत्र मे आत्मनिर्भर बनाने के लिए पावर उपकरणों पर कोई भी टैक्स नहीं लेती थी .. लेकिन जब कांग्रेस को लगा कि केन्द्र सरकार की इस पॉलिसी का मोदी जी ही फायदा उठा रहे है तो कांग्रेस शासित राज्यों के फिस्सडी और नाकाम मुख्यमंत्री मोदी जी की टांग खिचने के लिए ये साजिश कर रहे है ...
जिसका खामियाजा पूरे भारत को उठाना पडेगा ..

इतना ही नहीं मित्रों पहले केन्द्र सरकार हर राज्यों का एक परफोरमेंस रिपोर्ट प्रकाशित करता था .. लेकिन जब कांग्रेस ने देखा कि पिछले तीन साल से मोदी जी और बीजेपी राज्य बाज़ी मार ले जा रहे है और उनका नाम हों रहा है तो केन्द्र सरकार ने राज्यों का परफोरमेंस आडिट रिपोर्ट करवाना ही बंद कर दिया ..ताकि कांग्रेस के नालायक मुख्यमंत्रियों की पोल और ना खुले

No comments: