Friday 9 March 2012

देश "आकाश" टैबलेट कम्पयुटर घोटाले के लिये तैयार रहें।

देश "आकाश" टैबलेट कम्पयुटर घोटाले के लिये तैयार रहें।





मित्रों कुछ महीने पहले कपिल सिब्बल ने बड़े जोर शोर से आकाश टैबलेट लाँच किया था ..कपिल सिब्बल के द्वारा खूब बड़ी बड़ी बाते की गयी. कांग्रेस के दूसरे नेता भी जिनको शायद ये भी पता ना हों की टेबलेट पीसी क्या होता है वो भी बोलने लगे कि ये "टेबलेट" युवाओ को कई बीमारीयों से बचायेगा ..

मुझे याद है जब पीवी नरसिम्हा राव प्रधनमंत्री थे तब उन्होंने मंत्रियो को मुफ्त मे लैपटॉप देने का एलान किया था .इसको जब विपक्ष फिजूलखर्ची बताने लगा तब कांग्रेसी नेता राम नरेश यादव ने कहा विपक्ष बेकार मे इस योजना का विरोध कर रहा है ..इससे देश मे बड़ी बड़ी लैब लगेंगी और हजारों लोगो को रोजगार मिलेगा ..फिर जब उनके पास खड़े एक आदमी ने उनके कान मे कहा कि लैपटॉप एक कंप्यूटर होता है .लैब नहीं ..तब उनका चेहरा देखने जैसा हों गया ..

यह आकाश पहले से ही घटिया था, एक ३६६ MHz के प्रोसेसर और २५६MB रैम के कम्प्यूटर को ऐसे प्रचारित किया गया मानो एक बहुत बडा तीर चला दिया हो.. यदि आप अपने पुराने कम्प्यूटर जो कि १GHz के प्रोसेसर और ५१२MB रैम का हो वो भी पूरा सीपीयू १५०० से २००० का मिल जायेगा.. इनपुट आउटपुट युनिट का जो फर्क है, (टच स्क्रीन) और साइज, उसका अनुभव अपने आप ही बेकार हो जायेगा जब आप प्रोसेसर की स्पीड को देखेंगे... लेकिन इसका प्रचार ठीक वैसे ही किया गया जैसे कि कांग्रेस एक परिवार के बलिदानो का करती है... सत्य कुछ और प्रचार कुछ....

फिर अभी दो दिन पहले मीडिया मे खबरे आयी कि सरकार ने करीब एक करोड आकाश टेबलेट का डिलीवरी लेने से मना कर दिया ..जबकि उसका भुगतान पहले ही किया जा चूका है ..लेकिन सरकार और आकाश बनाने वाली कम्पनी दोनों कह रहे है कि दो करोड टैबलेट बन चुके है ..अब इतनी जल्दी इनती ज्यादा संख्या मे पीसी बन कर कैसे तैयार हों सकते है ?

फिर जब सरकार और कम्पनी के बीच का एग्रीमेंट सामने आया तो उसमे कही नही लिखा था कि सरकार को कम्पनी पैसा रिफंड करेगी ..

यानी इसका मतलब एक और २ जी घोटाले की तर्ज पर "आकाश" घोटले की नीव रखी जा चुकी है .

No comments: