Friday 9 March 2012

अर्जुन झूठवाडिया और शंकर सिंह भागेला ..अब वोडाफोन को बीस हज़ार करोड के टैक्स छूट पर मनमोहन सिंह का इस्थीपा क्यों नहीं मांगते ?

अर्जुन झूठवाडिया और शंकर सिंह भागेला ..अब वोडाफोन को बीस हज़ार करोड के टैक्स छूट पर मनमोहन सिंह का इस्थीपा क्यों नहीं मांगते ?

माननीय उच्तम न्यायलय ने बॉम्बे उच्च न्यालय का फैसला बदलते हुए ११००० करोड़ रुपये के बदले उलटे २५०० करोड़ रुइपये आयकर विभाग को वापस करने पड़ेंगे ................... आपको यह समाचार सुनकर मन में कुछ विचार भी आया होगा ??? मुझे तो इस काम में सरकार कि तरफ से कि गई लापरवाही नजर आ...ती है जानबूझकर केस को कमजोर करके वोडाफ़ोन जैसी ...विदेशी कंपनी को फायदा पहुँचाया गया है

जिस दिन वोडाफोन सुप्रीम कोर्ट गयी और उसने कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को करोडो रूपये देकर अपना वकील नियुक्त किया उसी दिन कई लोगो ने इस पर सवाल उठाया था कि एक तरफ कांग्रेस की सरकार का वकील वोडाफोन के खिलाफ दलीले देगा ..और वही दूसरी तरफ सरकार और कांग्रेस का प्रवक्ता ही अपनी ही पार्टी के फैसले के खिलाफ कैसे दलीले देगा ?
इस कांग्रेस ने कहा कि अभिषेक का जो पेशा है वो तो वो करेंगे ही ..

क्या इसमें कांग्रेस की कोई बड़ी साजिश नहीं है ? जब किसी केस मे पक्ष और विपक्ष दोनों ही कांग्रेस के अंग है तो क्या आपको नहीं लगता कि देश को धोखा दिया गया है ?

अब ये फैसला दूसरे बहुत से फैसले के लिए एक नजीर साबित होगा और इस देश को हर महीने कई हज़ार करोड का घाटा उठाना पडेगा ..

जो सरकार बाबा रामदेव के खिलाफ बड़े बड़े वकील रखकर सच को झूठ साबित करने के लिए दिन रात एक किये हुए है , भारत के सेना प्रमुख के खिलाफ दिन रत मेहनत कर रही है , काले धन के केस को खराब करने के लिए इसके चार चार मंत्री बार बार झूठे शपथ पत्र दे रहे है वो सरकार ११००० करोड़ का केस कैसे हार गई ??? इसमे जरूर दाल में कुछ काला है .११००० करोड़ कोई मामूली रकम नहीं है .........यह मैं नहीं पूरा देश इस मामले पर शक कर रहा है .....

No comments: