कुछ मुर्ख लोग फेसबुक पर बाबा रामदेव के बारे में लिख रखे है कि उन्होंने किसी विदेशी कम्पनी "टेट्रा पैक " को अपने संस्था में पैकेजिंग का कम दिया हुआ है .. मित्रो ये पूरी तरह कांग्रेसियो के द्वारा झूठ फैलाई जा रही है । असल में पुरे विश्व में "टेट्रा पैक " के नाम की कोई भी कम्पनी नही है .. बल्कि टेट्रा पैक एक पैकेजिंग की टेक्नोलोजी है .. लैटिन भाषा में और केमिस्ट्री में १- मोनो ,, २- डाई ,,३- ट्राई ,, ४- टेट्रा , ५- पेंटा ,, ६- हेक्सा .. ७- हेप्टा .. ८- ओक्त्रा कहते है । अमेरिका में एक जूस बनाने वाली कम्पनी "ट्रोपिकाना" को अपने जूस लम्बे समय तक ताजा रखने के लिए एक ऐसी पैकेजिंग चाहिए जिसमे जूस कई दिनों तक खराब न हो और उन्हें इस्तेमाल करने में कोई परेशानी भी न हो । इसके लिए उन्होंने मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ तेच्नोलोजी में रिसर्च करने को कहा । फिर रिसर्च में पता चला की कई लेयर वाली पकेजिंग जिसमे कुल चार लेयर होती है . अलुमिनियम फोइल , पोलीथिन , मोटा कागज , फिर उपर से पोलीथिन से मिलाकर बनी डिब्बो में चीजे लम्बे समय तक खराब नही होती । चूँकि इसमें कुल चार लेयर होती है इसलिए इसे "टेट्रा पैक " कहा जाने लगा । आज भारत में पचासों कम्पनिया टेट्रा पैक बनाती है क्योकि भारत में दूध, जूस , घी , पनीर आदि चीजे अब टेट्रा पैक में ही बिकती है .. और भारत सरकार का आदेश भी है की पेरिशेबल चीजे जैसे जूस [ फ्रूटी ,] घी , आदि सिर्फ टेट्रा पैक में ही बेचीं जा सकती है । पतंजली संस्थान ने गुजरात की एक पैकेजिंग कम्पनी "पारेख पैकेजिंग लिमिटेड " जिसकी कई फेक्ट्रिया हिमाचल और उत्तराखंड में भी है उसे ही अपनी संस्थान में पैकेजिंग का कोंत्रेकट दिया हुआ है । असल में कांग्रेस का झूठ और अफवाह तंत्र बहुत मजबूत है और इसके पलेले चमचे मैडम के इशारे पर तुरंत सक्रीय हो जाते है
No comments:
Post a Comment