Friday 9 March 2012

अवैध खनन घोटाले का आरोपी जितेन्द्र देशप्रभु कांग्रेस में शामिल

वाह रे भोंदू युवराज ...यूपी के कहता है कि "सिर्फ कांग्रेस ही भ्रष्टाचार से लडेगी " और ये दोगली बाते करने वाला कई हज़ार करोड रूपये लेकर पश्चिम भारत का सबसे बड़े खनिज माफिया जितेन्द्र देशप्रभु को ना सिर्फ अपनी पार्टी मे शामिल करता है बल्कि तुरंत ही उसे टिकट दे देता है ..

कौन है जितेन्द्र देशप्रभु ?~~~~~~~~~~~~~

ये वही सीबीआई का वांटेड माफिया है जिसके खिलाफ महारास्त्र ,गोवा और कर्नाटक मे कुल ७० मामले दर्ज है .. इतना ही नहीं इसने गोवा से कई लाख टन लौह अयस्क गैर क़ानूनी तरीके से चीन भेजा था इसलिए डीआर आई ने भी इसके खिलाफ आठ मामले दर्ज किये है ..ये पहले शरद पवार की पार्टी मे था लेकिन जब इसके खिलाफ कई मामले सामने आये और खुद कांग्रेस सरकार द्वारा गोवा खनिज घोटाले की जाँच के लिए गठित शाह कमीशन ने जितेन्द्र देशप्रभु को अपनी रिपोर्ट मे मुख्य आरोपी बनाया है और अपनी रिपोर्ट मे लिखा है कि जितेन्द्र ने गैर क़ानूनी तरीके से गोवा मे खनन करके करीब चार हज़ार करोड रूपये इकठ्ठा किये है .

और तो और गोवा की कांग्रेस सरकार ने इसे तीन महीने जेल भी भेजा था और आयकर विभाग इससे करीब आठ करोड रूपये , गोवा सरकार ४५ करोड रूपये और पर्यावरण मंत्रालय इससे तीन करोड रूपये जुर्माना भी वसूल कर चूका है ..

खबर है कि चुकी कांग्रेस आज कई पैसे वाले राज्यों मे सत्ता से बाहर है और आजकल देश मे जो भ्रष्टाचार के खिलाफ महौल बना है इसलये कांग्रेस पार्टी कोई बड़ा घोटाला भी नहीं कर पा रही है और पैसे की तंगी झेल रही है ..इसके लिए राहुल गाँधी ने कई हजार करोड रूपये लेकर इस माफिया को अपनी कांग्रेस पार्टी मे शमिल किया और उसे तुरंत ही टिकट नही दे दीया ..

इस मामले को ना दिखाने के लिए राहुल गाँधी के मीडिया को भी "मैनेज" किया ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

अब सवाल उठता है कि जो मीडिया कई हप्त्तो तक कुशवाहा मामले को जोर शोर से उठा रही थी जबकि कुशवाहा को बीजेपी ने टिकट तक नहीं दिया था ..आज वही मीडिया इस मामले पर रहस्यमय ख़ामोशी क्यों बना ली है ?

जितेन्द्र देशप्रभु कैसे खनन माफिया को ना सिर्फ राहुल गाँधी ने पार्टी मे अपने सामने शामिल किया बल्कि उनको तुरंत ही टिकट भी थमा दिया ..

मैंने इस मामले पर गोवा प्रेस क्लब और गोवा जर्नलिस्ट असोसिएशन को तीन मेल किये लेकिन कोई जबाब नही मिला .

फिर मैंने एक नेशनल लेवल के चैनेल के महारास्त्र के एक पत्रकार से बात की तो उन्होंने कहा कि गोवा और महारास्त्र के सभी चैनेलो के संवाददाताओं ने अपने हेड ऑफिस को इस बारे मे बाईट के साथ पूरी खबर भेजी थी लेकिन ये खबर क्यों दबा दी गयी इस बारे मे आप खुद चैनेलो के हेड ऑफिस से पता कीजिये ..

१० जनपथ से न्यूज़ चैनेलो को "पैकेट" भेज दिये गए है ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

मित्रों इस बारे मे जब मैंने कुछ "भेदियो " से जानकारी ली तो पता चला कि बीजेपी चैनेलो को "पैकेट " भेजने मे कंजूसी करती है जबकि मैडम और युवराज इस बारे मे बहुत उदार और "ईमानदार" है .. भाई चैनल वालो का भी कुछ हक बनता है और मैडम उनका "हक" बिना नागा एकदम समय मे और उनकी औकात से ज्यादा देती है ..इसलिए चैनल वाले कांग्रेस के खिलाफ कोई भी खबर नहीं दिखाते

http://hindi.pardaphash.com/news/695495/695495.html

No comments: