Thursday, 15 March 2012

खुशियाँ मत मनाओ ... नई ट्रेनों और नई परियोजनाओ का एलान सिर्फ कागजो पर ही होता है ..

खुशियाँ मत मनाओ ... नई ट्रेनों और नई परियोजनाओ का एलान सिर्फ कागजो पर ही होता है ..

जी हाँ ये सत्य है .. पिछले आठ सालो से सभी रेलमंत्रियो ने इस देश को मुर्ख ही बनाया है ..और सारे एलान सिर्फ कागजो पर ही हुए है |


एक मित्र ने आर टी आई से पिछले आठ सालो मे रेल बजट मे एलान और हकीकत की जानकारी मांगी थी ..

...
आप सच्चाई सुनकर कांग्रेस मे मुंह पर थूक देंगे |

१- एक साल पहले संसद मे रेल मंत्री ने सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच हप्ते मे तीन दिन एसी दुरंतो एक्सप्रेस की घोषणा की थी .. रेलमंत्रालय के कागजो मे ये ट्रेन चल रही है .लेकिन असलियत मे नही चल रही है ..


२- तीन साल पहले संसद मे दिल्ली लुधियाना शताब्दी रोज चलाने की घोषणा की थी .जो आजतक सिर्फ हप्ते मे सिर्फ तीन दिन ही चलती है


३- तिरुवनंतपुरम - चेन्नई दुरंतो एक्सप्रेस आज तक नही चली


४- चार साल पहले रेलमंत्री ने रेलबजट मे मनमाड --कुर्ला टर्मिनस के बीच राज्य रानी एक्सप्रेस की घोषणा की थी .जो आजतक नही चल रही है |


५- पिछले साल बजट मे जयपुर -दिल्ली डबल डेकर ट्रेन की घोषणा हुयी थी ..जो आजतक नही चल रही है


६- दो साल पहले जयपुर -आगरा शताब्दी ट्रेन की घोषणा हुयी थी ..जो आजतक नही चल रही है


७- तीन साल पहले अजमेर निजामुद्दीन सुपरफास्ट की घोषणा हुयी थी ..जो आजतक नही चल रही है |


८- पिछले रेल बजट मे ३३ ट्रेनों के रूट बढाने की घोषणा हुयी थी ..लेकिन सिर्फ १३ के रूट लम्बे किये गए |


९- पिछले साल रेलबजट मे २२ ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढाने की घोषणा हुयी थी लेकिन सिर्फ १२ ट्रेनों के ही फ्रिक्वेंसी बढ़ी |


परीयोजनाओ के हाल

~~~~~~~~~~

१- तीन साल पहले आंध्रप्रदेश के काजीपेट मे रेल कोच फ्रेक्ट्री की घोषणा हुयी थी .. लेकिन आज तक एक ईंट तक नही लगा |


२- पांच साल पहले केरल के चेरथला मे रेल कोच फेक्ट्री को घोषणा हुयी थी ..आजतक वहा कुत्ते घूम रहे है ..


३- यूपी मे रायबरेली मे रेल कोच फेक्ट्री का आजतक काम नहीं शुरू हुआ ..


४- पिछले साल ममता बनर्जी ने रेलवे के खुद के पावर प्लांट की घोषणा करके खूब वाहवाही बटोरी थी ..जिसमे बंगाल मे आद्रा , महाराष्ट्र मे थार्कुली , बिहार के नबीनगर मे रेल के थर्मल प्लांट की घोषणा हुयी थी ...लेकिन आजतक कुछ नही हुआ |


५- २००५ के रेल बजट मे बिहार के मधेपुरा मे इलेक्ट्रिक इंजन का कारखाना और मारहोवर मे डीजल इंजन के कारखाना लगाने की घोषणा हुयी थी | लेकिन आज तक कुछ नही हुआ |


६- केरल के पल्लक्क्ड मे रेल कोच फेक्ट्री की घोषणा २००५ के बजट मे हुयी थी लेकिन आज तक कुछ नही हुआ |


७- तीन साल पहले ५८४ रेलवेस्टेशन को "वर्ल्ड क्लास " बनाने की घोषणा हुयी थी .. लेकिन आज भी सभी "थर्ड क्लास " ही है |


८- पिछले साल ममता बनर्जी ने हवाईअड्डे के जैसे बीस रेलवे स्टेशनों पर लगेज ट्रोली रखने की घोषणा की थी ..लेकिन आज तक कुछ नही हुआ |


मित्रों , हमे इस नीच कांग्रेस की हकीकत जानने और लोगो को बनाने की अब सख्त जरूरत है ..क्योकि ये सिर्फ हमे मुर्ख समझते है |


इतना ही नही देश के बीस रेल डिविजन के डीआरएम ने रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा है कि अब हमारे पास इससे ज्यादा ट्रेन चलाने की छमता ही नही है ..या तो आप रेल का इन्फ्रास्ट्रक्चर बढाइये या फिर कोई भी नई ट्रेन की घोषणा ही मत करिये |

No comments: