कांग्रेसियो याद रखो ..कांग्रेस मे तुम्हारी मेहनत की कोई कद्र नही है ... वही मुख्यमंत्री थोपा जायेगा जो सोनिया गाँधी के तलवे चाटने वाले मीटर मे सबसे ज्यादा अंक पायेगा |
मित्रों , आज सुबह जैसे ही ये खबर मीडिया मे आयी कि सोनिया गाँधी ने विजय बहुगुणा को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री मनोनीत किया है तो पूरा भारत इस खबर से चौक उठा ..
उत्तराखंड मे हरीश रावत ने बहुत ही मेहनत किया था और कडाके की ठंड मे ७८ साल की उम्र के वावजूद पूरे उत्तराखंड मे गांव गांव घुमे थे | और सबसे बड़ी बात ये है कि हरीश रावत जन्म से ही कांग्रेस है .
वही दूसरी तरफ विजय बहुगुणा और उनकी बहन रीता बहुगुणा दोनों ने कई बार पार्टी बदली है ..इसके पिता स्व. हेमवती नन्दन बहुगुणा जो यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री रहे है कांग्रेस के कट्टर दुश्मन थे और इलाहाबाद मे उनसे डर से नेहरु ने कभी इलाहाबाद से चुनाव नही लड़ा बल्कि बगल मे फूलपुर से नेहरु लड़ते थे .. लेकिन जब राजीव गाँधी ने अमिताभ बच्चन को राजनीती मे लाए तो उन्हें हेमवती जी के खिलाफ इलाहाबाद से लडाए तब ये भाई बहन चिल्ला चिल्लाकर राजीव गाँधी मुर्दाबाद और राजीव गाँधी को बोफोर्स घोटाले का आरोपी है के नारे लगाते थे |
लेकिन जब हेमवती जी ने सुना कि अमिताभ के सामने उनकी जमानत तक जप्त हों गयी तो उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और कुछ दिनों के बाद उनकी निधन हों गयी ..
उस समय ये दोनों भाई बहन की जोड़ी पूरे यूपी मे रो रोकर कहते थे कि राजीव और अमिताभ बच्चन उनके पिता के कातिल है |
विजय बहुगुणा बाद मे इलाहबाद और मुंबई हाईकोर्ट ने जज भी रहे
लेकिन समय बदला ,, फिर वक्त की नजाकत देखकर इनलोगो ने कांग्रेस मे शामिल हों लिए और जब यूपी से अलग होकर उत्तराखंड बना तो रीता बहुगुणा इलाहाबाद मे ही रही और विजय बहुगुणा अपने पैतृक नगर टिहरी गढवाल चले गए |
उत्तराखंड के चुनावो मे विजय बहुगुणा ने अपने शहर तक मे कोई प्रचार नही किया था .. लेकिन जब कांग्रेस को सिर्फ एक सीट ज्यादा मिलने की वजह से राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए आमन्त्रित किया तो विजय बहुगुणा ने अपनी बहन रीता बहुगुणा से साथ मिलकर सोनिया के दरबार मे जबर्जस्त लोबिंग किया |
कहा तो यहाँ तक जा रहा है कि विजय बहुगुणा ने अहमद पटेल और राबर्ट बढेरा के दरबार मे खूब चढावा भिजवा दिया था और साथ ही राबर्ट से वादा किया कि आपको उत्तराखंड को लुंटने मे कोई प्रोब्लम नहीं आने दिया जायेगा ..इसी वजह से कांग्रेस ने जमीन से जुड़े नेता पर लात मारकर चमचे को मुख्यमंत्री बना दिया |
No comments:
Post a Comment