Sunday 18 March 2012

चुनावो के बाद सलमान रश्दी इस देश के लिए खतरा नहीं है ?

लेखक सलमान रश्दी दिल्ली आये और पत्ता तक नहीं हिला |

पांच राज्यों के  चुनाव के दौरान इनके जयपुर आगमन पर मानो राष्ट्रीय संकट घोषित हो गया था. असल मे सलमान रश्दी के जयपुर आने पर मुसलमानों से ज्यादा चिंता कांग्रेस को थी | हर काम मे वोट बैंक का गुणा भाग करने वाली कांग्रेस ने सोचा कि सलमान रश्दी के आने से उसे मुस्लिम वोट का नुकसान होगा | इतना ही नही सलमान रश्दी को विडियो कांफ्रेसिंग से भी सम्बोधित नही करने दिया गया | और जिन चार लेखकों ने सैटेनिक वेर्सेज़ के कुछ अंश पढे थे उनको गिरफ्तार कर लिया गया |

उस समय कांग्रेस ने बहाना बनाया कि सलमान रश्दी के भारत आने से इस देश मे दंगे भडक जायेंगे .. कानून व्यवस्था चरमरा जायेगी |

मतलब सुनामी के बाद दूसरा सबसे बड़ा खतरा जयपुर में सलमान रश्दी के आगमन को ही मान लिया गया था,

लेकिन वही सलमान रश्दी पिछले दो दिन से दिल्ली है और वो आज अपने जन्म स्थान भी जायेंगे , फिर तो इस देश मे कोई भी दंगा नहीं भडका ?

सच मे कांग्रेस जैसी नीच पार्टी इस दुनिया मे दूसरी कोई भी नही होगी |

2 comments:

Rajput said...

रश्दी जब जयपुर आने वाले थे तो सुरक्षा का इतना हो हल्ला मचा , मगर आब वो कब आये और कांग्रेस की बंद बजाकर
कब चले गए पता ही नहीं चला . कांग्रेस पार्टी में ४,५ नमूने हैं जो उल्टी सीधी बकवास करके जनता को बरगलाते रहते हैं.
मेरे भावाभिव्यक्ति आपका स्वागत है .

Rajput said...

मेरे ब्लॉग भावाभिव्यक्ति में आपका स्वागत है .