Thursday, 15 March 2012

कांग्रेसी चमचो की वजह से भारत मे छेत्रिय दलों का उदय हुआ

क्या आप जानते है कि भारत मे पहला क्षेत्रिय दल तेलगु देशम कैसे बना ?

मित्रों , भारत मे सबसे पहले क्षेत्रिय दल एन टी रामाराव ने तेलगु देशम के नाम से बनाया था |

लेकिन इसके बनाने के पीछे बहुत ही रोचक कहानी है |

सन् 1982 में आंध्र प्रदेश ही नही बल्कि पूरे देश की राजनीति में निर्णायक बदलाव हुआ था. उस समय प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी थी .और राजीव गाँधी किसी काम से हैदराबाद गए हुए थे . और आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्‍यमंत्री टी. अनैया राजीव गांधी की चप्पल अपने हाथो मे उठाये हुए थे  और उसी समय एक अखबार के कैमरामैन ने उनका फोटो ले लिया . और ये घटना और यह इतिहास में दर्ज हो गया.

कांग्रेसी मुख्यमंत्री द्वारा  राजीव गांधी की खुशामद करने के उस प्रयास ने एक फिल्मी हस्ती एनटी रामाराव को तेलुगु गर्व को  हासिल करने के लिए एक आंदोलन और एक पार्टी शुरू करने के लिए प्रेरित किया.

एन टी रामाराव ने इस घटना को तेलगु स्वाभिमान से जोड़ दिया और पूरे आंध्रप्रदेश मे घूम घूम कर लोगो के स्वाभिमान को ललकारा ..एन टी रामाराव खुद तेलगु फिल्मो के सबसे बड़े स्टार थे और उन्होंने धार्मिक फिल्मो मे राम , विष्णु , कार्तिकेय आदि रोल बहुत किये थे ..इसलिए तेलगु लोग उन्हें भगवान समझते थे |

पूरे दुनिया के इतिहास की ये पहली और अब तक की अंतिम घटना थी जब कोई पार्टी अपने गठन के सिर्फ १० महीने के भीतर ही किसी राज्य मे पूर्ण बहुमत हासिल करके सरकार बना ले ...
राव और उनकी तेलुगु देशम पार्टी ने 1983 के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत भी हासिल कर लिया.

1 comment:

Anonymous said...

I have gone through your site information and it is the same opportunity that I was looking for. The facilities, the process that what you are offering are perfectly matched to my Expectation & very soon you will get Response from my side.
1997 Mazda MPV AC Compressor