गुजरात सरकार के सीएजी रिपोर्ट पर गुजरात कांग्रेस के नेताओ को उनके हाईकमान ने साथ देने से मना कर दिया |
मित्रों , सीएजी की प्राथमिक आडिट रिपोर्ट के मामले पर गुजरात कांग्रेस के दो बड़े नेता शक्तिसिंह गोहिल और अर्जुन मोधवाडिया शनिवार को दिल्ली गए थे |
उनकी मंशा कांग्रेस के बड़े केंद्रीय नेताओ को लेकर एक बड़ी प्रेस कांफ्रेंस करने की थी . लेकिन उनको केंद्रीय नेताओ के दो टूक कह दिया कि बहुत उछलने की जरूरत नही है ... केन्द्र सरकार के उपर ऐसे रिपोर्ट रोज सीएजी जारी करता है .. अगर हमलोग भी तुम्हारे साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बैठेंगे तो फिर पत्रकारों के चुभते सवालों का जबाब देना मुश्किल हो जायेगा |
फिर ये दोनों चंगु मंगू अपने आका अहमद पटेल से मिले और सीबीआई जाँच की मांग की .. अहमद पटेल उर्फ बाबू भाई ने उनको समझा दिया कि बेटा जिनके घर शीशे के बने होते है वो दूसरे के घरों पर पत्थर नही फेकते | रात को दस बजे इंडिगो की एक फ्लाईट अहमदाबाद जाती है चुपचाप उसको पकड़ कर यहाँ से कट लो ..
किसी तरह से हमने करोडो रूपये खर्च करके बड़ी मुश्किल से हड्डी के लिए कोयला मामले पर भौक रही मीडिया को खामोश किया है और तुम लोग यहाँ फिर से उस मामले को उठाना चाहते हो ? वैसे भी मैडम तुम गुजरात कांग्रेस के नेताओ से बहुत नाराज है .. पिछले १० साल से मोदी जी हमारे सीने पर मूंग दल रहे है और तुम लोग क्या उखाड़ लिए ?
मित्रों , फिर शक्तिसिंह गोहिल और अर्जुन मोधवाडिया चुपचाप दिल्ली मे सिर्फ नाममात्र का प्रेस कांफ्रेंस जिसे किसी भी मीडिया ने नही दिखाया करके पतली गली से निकल लिए
मित्रों , सीएजी की प्राथमिक आडिट रिपोर्ट के मामले पर गुजरात कांग्रेस के दो बड़े नेता शक्तिसिंह गोहिल और अर्जुन मोधवाडिया शनिवार को दिल्ली गए थे |
उनकी मंशा कांग्रेस के बड़े केंद्रीय नेताओ को लेकर एक बड़ी प्रेस कांफ्रेंस करने की थी . लेकिन उनको केंद्रीय नेताओ के दो टूक कह दिया कि बहुत उछलने की जरूरत नही है ... केन्द्र सरकार के उपर ऐसे रिपोर्ट रोज सीएजी जारी करता है .. अगर हमलोग भी तुम्हारे साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बैठेंगे तो फिर पत्रकारों के चुभते सवालों का जबाब देना मुश्किल हो जायेगा |
फिर ये दोनों चंगु मंगू अपने आका अहमद पटेल से मिले और सीबीआई जाँच की मांग की .. अहमद पटेल उर्फ बाबू भाई ने उनको समझा दिया कि बेटा जिनके घर शीशे के बने होते है वो दूसरे के घरों पर पत्थर नही फेकते | रात को दस बजे इंडिगो की एक फ्लाईट अहमदाबाद जाती है चुपचाप उसको पकड़ कर यहाँ से कट लो ..
किसी तरह से हमने करोडो रूपये खर्च करके बड़ी मुश्किल से हड्डी के लिए कोयला मामले पर भौक रही मीडिया को खामोश किया है और तुम लोग यहाँ फिर से उस मामले को उठाना चाहते हो ? वैसे भी मैडम तुम गुजरात कांग्रेस के नेताओ से बहुत नाराज है .. पिछले १० साल से मोदी जी हमारे सीने पर मूंग दल रहे है और तुम लोग क्या उखाड़ लिए ?
मित्रों , फिर शक्तिसिंह गोहिल और अर्जुन मोधवाडिया चुपचाप दिल्ली मे सिर्फ नाममात्र का प्रेस कांफ्रेंस जिसे किसी भी मीडिया ने नही दिखाया करके पतली गली से निकल लिए
No comments:
Post a Comment