Sunday, 1 April 2012

कभी भारत सरकार ने सिक्के पर भगवान राम को छापा था .. तब इस देश मे पोप की एजेंट सोनिया गाँधी नही थी

राम नवमी के सुअवसर पर आप सबको तोहफा एक तोहफा !!

एक गुमशुदा सिक्के के दर्शन

इसी योजना की कड़ी हे की धीरे धीरे सारे नोटों से सबके फोटो की जगह गाँधी जी आ गए और एक दिन गाँधी को हटाकर क्रोस भी आ जाएगा
हिंदुओं तुम खामोश बैठे रहो और सोनिया गाँधी पोप के ईशारे पर हमारी सभ्यता और संस्कृति को नष्ट करती रहेगी |

भारत सरकार ने ही १९७१ मे सिक्के के उपर भगवान राम को छापा था .. तब भारत सरकार "साम्प्रदायिक"  नही थी .. फिर मनमोहन सरकार ने सोनिया गाँधी के आदेश पर एक परिपत्र जारी करके कहा है कि अब सिक्को पर हिंदू संस्कृति के कोई निशान नही छापे जायेंगे ..

लेकिन सिक्को पर ईसाइयत का निशान क्रोस जरूर छापा जायेगा |

No comments: