Thursday 12 April 2012

राहुल गाँधी की सिर्फ एक घटिया नौटंकी के पीछे अब तक एक करोड बीस लाख रूपये खर्च हों चुके है !!! अभी आगे और खर्च होंगे .



मित्रों , राहुल गाँधी बार बार मीडिया की बिकाऊ टीम कैमरों के साथ लेकर रोज कोई न कोई घटिया नौटंकी करते रहते है ..लेकिन उनकी इस घटिया नौटंकी का खामियाजा इस देश के खजाने को ही भुगतना पड़ता है ..

आप लोगो को याद होगा कि पिछले साल ये मुर्ख शिरोमणी अपने आप को सादगी पसंद दिखाने के लिए दिल्ली से अमृतसर तक शताब्दी एक्सप्रेस मे यात्रा किया था .. लेकिन इसके कोच पर किसी ने पत्थर फेक दिया था .. फिर इसका पालतू चितंबरम ने सीबीआई और आई बी को इसकी जाँच करने का जिम्मा दिया ..

एक सामाजिक कार्यकर्त्ता मयंक शर्मा ने गृह मंत्रालय से आर टी आई करके पूछा कि इस जाँच के पीछे सरकार ने अब तक कितने रूपये खर्च कर चुकी है ? और क्या जाँच पूरी ही चुकी है ?

जबाब आया अब तक सरकार एक करोड बीस लाख रूपये इस जाँच पर खर्च कर चुकी है और जाँच अभी भी चल रही है ..यानि अभी और रूपये खर्च होंगे ..

मित्रों सोचिये इस मुर्ख की घटिया नौटंकी का खामियाजा पुरे देश को कैसे भुगतना पड़ता है ..

दरअसल कोच पर पत्थर बाजी खुद राहुल गाँधी की ही चाल रही होगी ..क्योंकि उन्होंने सोचा होगा कि जब वो एक बार ट्रेन मे सफर करंगे और फिर जब प्लेन मे सफर करेंगे तो फिर मीडिया और जनता उनसे सवाल करेगी कि अब कहा गया राहुल गाँधी का आम आदमी ...इसलिए राहुल गाँधी ने अपने किसी खास आदमी से ट्रेन पर पत्थर फेकवाया और फिर उनके प्लान के अनुसार गृह मंत्रालय ने कह दिया कि सरकार अब राहुल गाँधी को ट्रेन से यात्रा करने का परमिसन नहीं देगी ..क्योकि राहुल गाँधी आतंकवादियो के निशाने पर है .. लेकिन क्या आज तक किसी आतंकवादी ने पत्थर से किसी पर हमला किया है ?

No comments: