Monday 2 April 2012

मिलार्ड .. मैडम पर करो .. ये एक लाख छिहत्तर हज़ार करोड कैसे वापस करेगी ?

आज २ जी घोटाले मे सभी १२२ कम्पनियों के लाइसेन्स सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द किये जाने पर केन्द्र सरकार की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई हो रही है |

कांग्रेस की केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट मे किस आधार ये पुनर्विचार याचिका दायर की होगी ?

मै बताता हूँ :--

केन्द्र सरकार ने कहा होगा कि चूँकि मैडम ने दो साल पहले ही एक लाख छिहत्तर हज़ार करोड रूपये जो दलाली मे खाए थे वो मैडम ने कबके ही अमेरिका और दूसरे देशो मे उड़ा दिये ..

इसलिए अगर कोर्ट ये लाइसेन्स फिर से बहाल नही करती तो फिर सभी कंपनियों के नुमाइंदे मैडम से अपना पैसा वापस मागेंगे . और मैडम बेचारी कहा से एक लाख छिहत्तर हज़ार करोड रूपये देगी ?

इसलिए कोर्ट को एक ऐसी महिला को जिसका एकलौता बेटा मंदबुद्धि का है और उसका दामाद अपना बोडी बनाकर उसको डराता रहता है उसपर दया करनी चाहिए !!

और अगर कोर्ट ने इस महिला पर दया नही की तो फिर बेचारी को कम्पनियों को पैसा वापस करने के लिए फिर कोई नया घोटाला करना पडेगा .. क्योकि इन कम्पनियों मे चार कम्पनियां तो दाउद इब्राहीम की है और १० मे आईएसआई का शेयर है और ये लोग अपना पैसा वसूल किये बगैर मैडम को छोड़ेंगे नही |


इसलिए मिलार्ड .. केन्द्र सरकार की माननीय कोर्ट ने अपील है की चूँकि पहले ही इस मैडम ने लाखो घोटाले कर चुकी है और देश फिर किसी नए घोटाले को सह नही सकता .. इसलिए मानवीय आधार पर २ जी के सारे लाईसेंस बहाल कर दिये जाये !!!

No comments: