Friday 20 April 2012

कंधार मामले पर आर टी आई के द्वारा कांग्रेस का दोगलापन उजागर .


मित्रों , कांग्रेस के हर नेता अपने भाषणों मे वाजपाई सरकार और बीजेपी को कंधार प्लेन अपहरण मामले पर आतंकवादीओ को छोड़ने पर बीजेपी की बहुत आलोचना करते है ..

लेकिन इसने कांग्रेस का दोगलापन छुपा है ..

कांधार मामले पर अटल जी ने २ जनवरी २००० को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी ..जिसमे सभी पार्टियो ने हिस्सा लिया था ..

इसी बैठक मे तय किया जाना था कि सरकार इस मामले से कैसे निबटे .

एक सामाजिक कार्यकर्त्ता हरीश मेघवाल ने प्रधनमंत्री कार्यालय से उस मीटिंग से जुड़े कई दस्तावेज मांगे जिसमे ..

१- कौन कौन लोग उसमे शामिल हुए थे .

२- और उन्होंने इस मामले पर क्या राय रखी .

दो साल तक चली लंबी क़ानूनी लड़ाई के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय को वो सारे दस्तावेज देने पड़े ..क्योकि सरकार की दलील थी कि ये देश के एक गुप्त प्लान और रक्षा मामले से जुड़ा है ..असल मे कांग्रेस को डर था कि वो जनता से सामने जो दस साल से झूठ बोलती आ रही है वो बेनकाब हों जायेगा ..उसकी पोल खुल जायेगी ..

इस बैठक मे कांग्रेस के तरफ से खुद सोनिया गाँधी , मनमोहन सिंह , चितंबरम  शामिल हुए थे ..

इसमें सोनिया गाँधी ने कहा था कि " मै खुद समझ नहीं पा रही हूँ जब २८० लोगो के परिवार हजारों की तादाद मे आकर मेरे घर के सामने हल्ला दंगा कर है है ..

मनमोहन सिंह ने कहा कि यदि पाकिस्तान ने अपने एयरबेस के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दे रहा है तो सरकार को आतंकवादियो की मांगे मानने के आलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है ..

सिर्फ सीपीआई के नेता हरकिशन सिंह सुरजीत ने कहा कि सरकार को २८० यार्त्रियो और रक जहाज की बुरबानी दे देनी चाहिए ..लेकिन जब डीएमके के मुरोसोली मरन ने उनके कहा कि आप तो बीपी सिंह की सरकार मे थे फिर आपने क्यों नहीं रजिया सईद की क़ुरबानी दी ? इस पर हरकिशन सिंह सुरजीत की बोलती बंद हों गयी ..

चितम्बरम और मनमोहन सिंह ने कहा कि कांग्रेस इस मामले मे सरकार [बीजेपी] के साथ है .जो भी कदम सरकार उठाएगी कांग्रेस उसके साथ है ..
फिर ब्रिजेश मिर्श्र ने कहा कि सरकार उनकी मांगे मांग भी सकती है .इस पर मनमोहन सिंह और सोनिया और चितम्बरम ने अपनी सहमती दी ..और कहा कि ये मामला बहुत पेचीदा है ..तालिबान सरकार के साथ भारत के राजनयिक सम्बन्ध नहीं है .और ना ही पाकिस्तान अपने एयर बेस और अपनी हवाई सीमा के प्रयोग करने की अनुमति दे रहा है .इसलिए हम इस मामले मे सरकार के हर कदम का समर्थन करते है ..

मित्रों ये बंद कमरे की बाते है ..लेकिन यही कांग्रेस के नेता जब जनता के सामने भाषण देते है तो अपना दोगलापन छुपा लेते है ..

No comments: