Saturday, 14 April 2012

नीच कांग्रेस अब गुजरात को भी जातिवाद के जहर में धकेलना चाह रही है ..



मित्रों, अभी पटेल समाज के अग्रणी मनसुख भाई बीजेपी से राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद पटेल समुदाय सूरत में उनका अभिनन्दन करने जा रहा है .. जिसमे मोदी जी भाई भाग लेने वाले है |

लेकिन कांग्रेस के सीने पर सांप लोटने लगा है .. कांग्रेस ने सूरत में सभी पटेलो के घर एक पर्ची बंटवा रही है जिसमे जातिवाद फ़ैलाने की जहर भरी बाते लिखी हुयी है ..

केशुभाई पटेल के पीठ में छुरा तो कांग्रेस ने भोका था
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

आज कांग्रेस को केशुभाई की याद आ रही है .लेकिन जब केशुभाई गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब इसी कांग्रेस के इशारे पर गद्दार शंकर सिंह वाघेला ने उनके खिलाफ बगावत कर दिया था .. और ३० विधायको को कांग्रेस नेता और तबके गुजरात प्रदेश के प्रभारी कमलनाथ के निजी विमान से खजुराहो में कमलनाथ के ही होटल में रखवाया था |

फिर बाद में शंकर सिंह वाघेला ने कांग्रेस से समर्थन लेकर कुछ महीनों के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भी बने .. और यही नीच कांग्रेस जो आज बार बार केशुभाई से झूठी हमदर्दी दिखा रही है उसने राष्ट्रपति से मिलाकर केशुभाई पटेल के कार्यकाल में हुए सभी कामो को जांचने की मांग की थी .. और तबके गुजरात कांग्रेस के नेता केशुभाई पटेल को दुनिया का सबसे भ्रष्ट इंसान कहते थे |

उस समय एक अखबार ने एक लेख लिखा था जिसमे शंकर सिंह वाघेला की तुलना दुनिया के अब तक के सबसे बड़े गद्दार ब्रूटस से किया था . और लिखा था कि जब जूलियस सीजर के पीठ में दुश्मन छुरा भोक रहे थे तब जूलियस सीजर के मुंह से अंतिम शब्द "ब्रूटस क्या तुम भी ?" ठीक यही शब्द केशुभाई ने भी शकर सिंह वाघेला को रातोंरात पलटी मरने पर खा होगा |

मै गुजरात के सबसे अग्रेसर और मेहनती , जमीन से जुड़े हुए और काफी ईमानदार और मिलनसार पटेल समुदाय से अपील करता हूँ कि वो कांग्रेस के दोगलेपन को पहचाने .. आज कांग्रेस सत्ता पाने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है .. आज जो कांग्रेस बार बार केशुबापा केशुबापा की रत लगा रही है ये सिर्फ सत्ता पाने के लिए की जा रही एक घटिया नौटंकी है |

तब कांग्रेस को केशुबापा के अपमान की चिंता क्यों नही हुयी जब कांग्रेस ने समर्थन देकर शंकर सिंह वाघेला को मुख्यमंत्री बना दिया था ?

सोचो मेरे पटेल मित्रों और इसे अपने समुदाय के दूसरे लोगो को भी बताओ |

किसी भी देश या प्रदेश का भला जातिवाद के जहर से नही हो सकता ..

No comments: