Monday 18 April 2011

'भ्रष्टाचार की फिक्र मुझे भी, हीरो बनने का शौक नहीं' अरे भाई तुम हीरो क्यों बनोगे ? तुम्हारी माता जी ही देश के सारे घोटालो की सूत्रधार है !! तुम्हारे जीजा श्री खाकपति से खरबपति कैसे बन गए ??

'भ्रष्टाचार की फिक्र मुझे भी, हीरो बनने का शौक नहीं' अरे भाई तुम हीरो क्यों बनोगे ? तुम्हारी माता जी ही देश के सारे घोटालो की

by Jitendra Pratap Singh on Sunday, April 17, 2011 at 1:12pm
'भ्रष्टाचार की फिक्र मुझे भी, हीरो बनने का शौक नहीं'

अरे भाई तुम हीरो क्यों बनोगे ? तुम्हारी माता जी ही देश के सारे घोटालो की सूत्रधार है !! तुम्हारे जीजा श्री खाकपति से खरबपति कैसे बन गए ??


मित्रो सुप्रीम कोर्ट के जज वी आर के अय्यर ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर कुछ सवाल पूछे थे :-

1 - अन्ना को अनशन करने की जरूरत क्यूं आन पड़ी ??

2 -महज इसलिए कि तमाम भ्रष्टाचार के बावजूद सरकार  कुछ नहीं कर रही। क्यों सरकार ने सारे घोटालो को छुपाने की कोशिश की ??

3 -अगर आप लोगों की परेशानी और भ्रष्टाचार के प्रति इतने संवेदनशील हैं तो आप सत्ता में बैठे बड़े भ्रष्ट लोगों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं करते? आप चुप क्यों हैं? आप जैसा नौजवान तो देश को सही दिशा में ले जाने का मोर्चा आसानी से संभाल सकता है। लेकिन आपके लिए मुश्किल है क्योंकि आप नेहरू परिवार से हैं और किसी भी कीमत पर प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। क्या नेहरु गाँधी परिवार प्रधानमंत्री पद पर अपना जन्मजात हक़ मानता है ??

4 -आपके प्रधानमंत्री काम न करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पूर्व सीजेआई केजी बालाकृष्णन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। साथ ही उन्होंने दूसरे भ्रष्ट्र वीआईपी पर भी कोई कार्रवाई नहीं की। भ्रष्टाचार के मसले पर चुप्पी लोगों के विश्वास के साथ धोखा है,  उन्होंने क्यों पीजे थोमस के बारे में सब कुछ जानते हुए भी भारी बिरोध के बावजूद  CVC क्यों बनाया ?? शरद पवार के उपर कोई करवाई क्यों नहीं हो रही है ?         

अब "अमूल बेबी" राहुल गाँधी का जबाब भी जान लीजिये


सवाल नंबर एक का जबाब :

 भ्रष्टाचार की फिक्र उन्हें भी है लेकिन उन्हें हीरो बनने का शौक नहीं है। हा हा हा हा अबे अगर तुम्हे फिक्र होती तो इतने घोटाले रोज रोज होते ??? अभी ताजा ताजा घोटाला राजस्थान  के मुख्यमंत्री का सामने आ रहा है ..  दोस्तों जैसे पोलिस तंत्र में वसूली का एक सिस्टम होता है और नीचे से उपर तक पैसा जाता है वैसे ही कांग्रेस में है . सारे मंत्रियो और मुख्यमंत्रियो को देश को लुटने की खुली छुट है बस एक ही शर्त है की 10 जनपथ को उसका हिस्सा मिलना चाहिए..दरअसल हर घोटाले में नेहरु गाँधी परिवार का हिस्सा जाता है .

मित्रो हम सब जानते है कि कांग्रेस में कोई भी आतंरिक लोकतंत्र नहीं है . सोनिया जी अगर रात तो दिन बोले तो सारे कांग्रेसी भी रात को दिन ही बोलेंगे . फिर क्या बिना सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के सहमती से कोई भी कांग्रेसी कोई घोटाला कर सकता है ??

सवाल नंबर दो  पर राहुल गांधी का जवाब था कि जहां तक हीरो बनने की बात है। दुर्भाग्य से मुझे इस बात में कोई दिलचस्पी नहीं है कि मैं काम करता हूं क्योंकि मेरा विश्वास है कि सड़े सिस्टम की बेहतरी के लिए काम करना मेरा कर्तव्य है। महिमा मंडन नहीं करना चाहता।

हा हा हा हा राहुल गाँधी को अगर महिमा मंडन में दिलचस्पी नहीं होती तो किसी दलित के घर रात गुजरना या लोकल में सफ़र करना या ATM  से पैसे निकलना या किसी मजदूर के साथ मिटटी ढोना ये सारे  सस्ते "नौटंकी" या पब्लिसिटी स्टंट बिना मीडिया के के करना चाहिए .. राहुल बाबा दरअसल राजनीती के राखी सावंत है जो बिना मीडिया के छिक भी नही लेते .


 लेकिन राहुल गांधी ने बाकि किसी भी  सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया।

अब उपर ये फोटो को ही देख लीजिये बेचारे राहुल बाबा ने मीडिया को टेप दिया था पब्लिसिटी के लिए लेकिन सचाई कभी छुपती नहीं है
राहुल बाबा दरअसल "प्लास्टिक" नेता है .
1) राहुल बाबा ने प्लास्टिक की टोकरी उठाई है जबकि असली मजदूर मेटल की
2) असली मजदूर बेचारी धुप में नंगे पैर है जबकि राहुल बाबा ने कैनवास का महगा जूता पहना है
3)  राहुल बाबा की टोकरी बिलकुल खाली है जबकि असली मजदूर की टोकरी में भरी हुई मिटटी साफ दिख जाती है  

अब आप ही सोचिये ..क्योंकि " हम बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता है !!!!!!!"

No comments: