by Jitendra Pratap Singh on Tuesday, April 12, 2011 at 7:42pm
कांग्रेस के मुखपत्र में शहीद भगत सिंह को सौंडर्स का हत्यारा बताया गया है . क्या सौंडर्स सोनिया गाँधी का रिश्तेदार है ? भगत सिंह ,राजगुरु और शुखदेव को आतंकवादी बताया गया है .. भगत सिंह और अन्य शहीदों के उपर जातिवादी टिप्पड़ी की गयी है . इस पत्रिका के संपादक मंडल में मोतीलाल वोरा ,अनिल शात्री और सलमान खुर्शीद जैसे तथाकथित "विद्वान" लोग शामिल है [ये अलग बात है की ये सब रोज 10 जनपथ के बाहर खड़े होकर मैडम के फेके "बोटी" का इंतजार करते है ]
शहीद भगत सिंह को सौंडर्स की हत्या की वारदात में शामिल बताए जाने का भगत सिंह के परिवार ने भी विरोध जताया है। उनका कहना है कि कांग्रेस संदेश में शहीद भगत सिंह को कुछ इस अंदाज में पेश किया गया है जैसे वो आम अपराधी हों।
इस घटना ने ये सिद्ध कर दिया की ने कांग्रेस जाति की राजनीति करती है। कांग्रेस सदा से ही हिन्दुओ को जातिगत आधार पर बाट कर सत्ता में रहना चाहती है . कांग्रेस के लिए सिर्फ नेहरु .इंदिरा और राजीव ही शहीद है, भगत सिंह , सुभाष चन्द्र बोस, राजगुरु, असफाक उल्ला खा जैसे देश भक्त नहीं ., भगत सिंह के परिवार वालों ने कांग्रेस को देश से माफी मांगने के लिए कहा है तो राजगुरू के परिजनों ने तो बताया कि वे लोग काफी निराश और हताश हैं।
हमारा मानना है कि कांग्रेस जाति की राजनीति करती है। यह शहीदों का अपमान है और कांग्रेस को तुरंत देश से माफी मांगनी चाहिए।
हद तो तब हो गयी जब राहुल गाँधी का "रामू काका " राजीव शुक्ल को इसमें कोई गलत नहीं लगता वो बोलता है की कांग्रेस ने देश को सच्चाई बताई है . तो कांग्रेस देश को गाँधी परिवार के बारे में सच्चाई क्यों नहीं बताती ??
अगर राजीव शुक्ल के तर्क को सही मन जाये तो मेरे हिसाब के गाँधी परिवार के सदस्यों का इतिहास इस प्रकार होगा :-
1 - जवाहर लाल नेहरु - नेहरु जी एक सेक्स मनियक व्यक्ति थे . इनका अबैध सम्बन्ध लोर्ड माउन्टबेटन की पत्नी एडविना के साथ था ,[संदर्भ "नेहरु एंड एडविना " लिखित ली कैथरीन ] ये खुद दिल्ली में रहा करते थे किन्तु इन्होने अपनी टीबी से पीड़ित पत्नी को इलाहबाद में रखा था . आज़ादी के बाद जब एडविना लन्दन चली गयी तब इन्होने अपने सबसे लम्पट साथी टी टी कृष्णामचारी को ब्रिटेन का हाई कमिश्नर बना कर लन्दन भेज दिया जो दोनों के बीच सन्देश वाहक का काम करता था .[दोस्तों ये टीटी कृष्णामचारी को जब चीन से हार के बाद इस्तीफा देना पड़ा तो इसने मद्रास में 500 करोड़ की TTK ग्रुप बनाया आप और हम जानते है की उसके पास इतने रूपये कहा से आये . . नेहरु का निजी सचिव जान मुथैया भी ऐयाश था उसने 1952 में भारत के सबसे कम उम्र की महिला सांसद तारकेश्वरी सिन्हा के साथ नेहरु के निवास पर बदतमीजी की थी जब तारकेश्वरी जी ने ये बात नेहरु को बताई तो उन्होंने हस कर बोला की तुम इनती खुबसूरत क्यों हो ?[ ये बात तारकेश्वरी सिन्हा जी ने राजेंद्र अवस्थी जी के एक interview में बताया था जो "कादम्बिनी " में छपा था ]
फिर सोनिया और कुअत्रोची में क्या रिश्ता था ? वो किस रिश्ते से 10 जनपथ में रहा करता था ? कांग्रेस को अगर शहीदों की सचाई बताने में इतना रस है तो वो पहले देश को गाँधी नेहरु परिवार की सच्चाई बताये .. क्या ये सच नहीं है की सोनिया गाँधी जब इटली में रहा करती थी तो गोमांस खाती थी ?? हलाकि इटली में हर घर में गोमांस खाया जाता है . दोस्तों पिज्जा का चलन सबसे पहले इटली में ही हुआ और इटली में पिज्जा बिना गोमांस के नहीं बनता .. कांगेस में देश को बताने की इनती हिम्मत है ??? क्या ये सच नहीं है की सीबीआई जब कुअत्रोची को गिरफ्तार करने १० जनपथ पहुची तो उसे पीछे के दरवाजे से देश से भगा दिया गया ?? मै कांग्रेस यही सलाह दूंगा की वो अपने किसी मुखपत्र में शहीदों का नाम मत दे !!
No comments:
Post a Comment